Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चानई सुबह की नई दिशाएं : ‘गीतों से संवाद’

नई सुबह की नई दिशाएं : ‘गीतों से संवाद’

युवा गीतकार विकास यश कीर्ति ने अपने पहले संकलन ‘गीतों से संवाद’ में मनुष्य की प्रेम, विरह, आनन्द, देशभक्ति, करुणा, पीड़ा, संघर्ष, आशा-निराशा और द्वंद्व जैसे अनुभूतियों को पाठकों के सामने गीतों और गजलों के रूप में रखा है.
गीतकार विकास यश कीर्ति ने प्रेम जैसी अनुभूति को बहुत उच्च स्तर तक पहुँचाने का कठिन कार्य किया है. प्रेम सिर्फ पाने का नाम नहीं वरन प्रेम देने सहेजने, संवारने का नाम है, अपने प्रेम के लिए सपने देखने उसकी कठिनाईयों को दूर करने का नाम है-

तुम मुझको ठुकरा दो चाहे, फिर भी तुमको चाहूँगा
सुर न सजते कंठ में फिर भी गीत तुम्हारे गाऊंगा
पलको से सपने चुन चुन कर स्वप्न सजाऊंगा मैं

एक कवि की जीवन प्रेरणा स्रोत उसकी पत्नी या प्रेमिका का होना सुखद अहसास दिलाता है. कवि जिन ऊँचाईयों को छूने का सपना देखता है और जब मंजिल को पा लेता है तो मन की भावनाओं को कवि स्वर प्रदान करता है.

तुम्ही मेरी प्रेरणा हो, तुम ही मेरी मन की शक्ति
साधना तपहीन हो फिर कैसा वंदन कैसी भक्ति
बिन तुम्हारे मेरा जीवन जैसे हो टुटा सितारा
अब तुम्हारे प्रेम बिन मिट नहीं सकती विरक्ति
राह भटकती हसरतों को फिर नया यौवन मिला
गीत मेरा गुन गुना कर सुरमयी तुमने किया

भारतीय समाज में कन्या भ्रूण हत्या का सिलसिला हजारों वर्षों से आज तक चला आ रहा है, जिसपर अनेकों कवियों, लेखकों ने अपने कलम चलाई है. उन्हीं में से एक जिसमें ओरिना फैलसी ने ‘एक खत अजन्मी बच्चे के नाम’ किताब में बड़ी ही मार्मिक शब्दों में बयान किया. उसी तरह विकास यश कीर्ति ने अजन्मी बच्ची की पुकार को स्वर दिया है-

मुझको मत कोख में मारो, दुनिया में तो आने दो
मैया! तेरे आंगन में, दे दे मुझे एक कोना

लेखक देशकाल की परिस्तिथियों से अनजान नहीं है. वह देश में हो रहे बदलावों को देख रहा है. वह हिन्दुस्तान की बदरंग होती तस्वीर को अपने गीतों में पिरोने का साहसपूर्ण काम किया है-

कल मुझको जर्जर हालत में बूढा इक इन्सान मिला
रूखा चेहरा, सूखी आँखें, मेरा हिंदुस्तान मिला
बहन, बेटियां घर की इज्जत भी लुटती बाजारों में
नहीं रहा वो खून जज्बा देशभक्ति के नारों में
लाल मेरे! गर अब सम्भले तो सब कुछ लुट जायेगा
भारत देश महान देखना टुकड़ों में बंट जायेगा

लेखक ने सिर्फ देश की दुर्दशा का ही वर्णन नहीं किया बल्कि नई सुबह को लाने का आवाहन भी किया है-
नई सुबह की नई दिशाएं रास्ता नया बनाती हैं
आशाओं के उजियारे में मंजिल पास बुलाती है
बांध दुखो की गठरी को सर पर क्यों ढोते हो
नया सवेरा बाट जोह रहा गम की रात में क्यों सोते हो
काली राते ही सुबह उज्ज्वल अहसास कराती है

किसी भी प्रकार की लेखन प्रक्रिया में इतिहासबोध या युगबोध का होना सृजन के परिष्कृत, निष्पक्ष एवं बेहतर बनाने की चेतना ने विकास यश कीर्ति को गम्भीर गीतकार की श्रेणी में स्थान दिलाया है-

कैसे मीठे गीत सुनाऊं कैसे सुन्दर छंद बनाऊं
बेबस लोगों की दर्द भरा एक राग है
ये जलियांवाला बाग़ है

मेट्रो शहर की जीवन गाथा को यशकीर्ति ने अपने शब्दों में सुनाया है. शहर की भागदौड़, रफ्तार, ऊंची इमारतें, लम्बी गाड़ी के साथ-साथ शहरी मनुष्य की मानसिक विकृतियों को भी पाठक के अंतर्मन तक पहुंचाने में सफल रहे हैं-

इंटरनेट की इस नगरी में ऊँगली पर सम्बन्ध टिके
रद्दी में दीवान पड़ा है शायर, लेखक छंद बिके
कदम- कदम पर सिसकी लेती मानवता दम तोड़ रही
दुनिया धन दौलत की खातिर अपनों को छोड़ रही

मनुष्य की हौंसले आसमान झुका सकते हैं जिन्दगी की जद्दोजहद में नये जज्बात पैदा कर सकते हैं, हौंसला ही मनुष्य की क्षमता को ठीक ही पहचान है-

जिन्दगी में जिन्दगी से जिन्दगी सी बात कर
आंसुओ का दौर है कुछ खुशनुमा हालात कर
रौशनी दुश्वार लगती है अँधेरे के तले
ख्वाब सुन्दर देखले सपनों की बरसात कर

लेखक ने अपने समय की विकृतियों, संवेदनाओं, कल्पनाओं, अनुभूतियों, विषमताओं, प्रतीकों, अभिव्यक्तियों जीवन मूल्यों का ही बहुत ही संजीदगी सहजता के साथ विभिन्न शिल्प शैली का प्रयोग कर पाठकों तक पहुंचने का सार्थक प्रयास किया है.

गीतों से संवाद : विकास यशकीर्ति | सुकीर्ति प्रकाशन | कीमत : 200

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार