मुम्बई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने दावा किया है कि मुम्बई में जिस तरह नए मतदाताओं ने भी बड़े पैमाने पर मतदान किया है और भाजपा के परंपरागत मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचे,उसे देखकर यह स्पष्ट कहा जा सकता है कि मुम्बई में परिवर्तन होकर रहेगा।
श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नीतियों से प्रभावित मुम्बईकर मतदाताओं का झुकाव निश्चित रूप से भाजपा की ओर रहा है। श्री मिश्र ने यह भी दावा कि गुरुवार को जब मतगणना होगी तो कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की भविष्य की राजनीति की कलई खुल जायेगी। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की है कि भाजपा के पारदर्शी मनपा के गठन के प्रति आम मुंबईकर भी सकारात्मक रहा है। भ्र्ष्टाचार मुक्त मुंबई मनपा के लिए मतदाताओं ने मतदान किया है।
श्री मिश्र ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की फडणवीस सरकार के कामकाज के साथ ही मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार के सांगठनिक कौशल का लाभ भी बीजेपी को मिलेगा।