सी आई एम एस मेडिका द्वारा आयोजित न्यूट्रीशियन और हेल्थ अवार्ड का मुंबई में एक बेहद ही सफल आयोजन धूम धाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश विदेश से जाने माने डॉक्टरों और न्यूट्रीशियन का एक समूह उपस्थित था जिसने आज के दौर की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में लोगों की बिखरती लाइफस्टाइल में स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। डॉक्टरों का बड़े ही साफ़ शब्दों में कहना था की आज के दौर में हर एक आम आदमी अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गया है जिसे सुधारने की जरुरत है। डाक्टरों ने ये भी कहा की जिस तरह से शाकाहारी खाद्य पदार्थों के पैकेट पर हरे रंग का चिन्ह बना होता है और मांसाहारी खाद्य पदार्थों के पैकेट पर लाल रंग का चिन्ह रहता है , उसी तरह से स्वस्थ और हेल्दी खाद्य पदार्थ पर एक नए निशान ब्लू रंग से बाजार में आना चाहिए जिससे की लोगों को ये समझ में आये की यह सभी के लिए एक स्वस्थ और शुगर पीड़ित व्यक्तियों के लिए भी लाभदायक है।
देश में १००० मिलियन डॉलर के दुग्ध से बने उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध हैं और तेज़ी से अपने पाँव खाद्य बाजार पर पसार रहे हैं और सबसे बड़ी बात की इनमे २०% का उछाल तो पिछले १० सालों में ही आया है। टाइप २ के शुगर पीड़ितों की संख्या में भारी इजाफा केवल अनियमित दिनचर्या की वजह से ही हो रही है , डॉक्टरों के मुताबिक़ एक आम इंसान को ६० % ध्यान अपने काम को , ३०% अपने खान पान को और १०% आराम को देना अति आवश्यक है जो आम तौर पर लोग उसी १०% को नज़रअंदाज़ करके शरीर को रोगों का अड्डा बनाते जा रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी संबोधित किया।