Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेहरिद्वार में 22-23 अक्टूबर को मीडिया चौपाल में जुटेंगे...

हरिद्वार में 22-23 अक्टूबर को मीडिया चौपाल में जुटेंगे देश भर के मीडिया कर्मी

मीडिया चौपाल में वेब संचालक, ब्लॉगर्स, इलेक्ट्रानिक और प्रिंट, डिज़िटल मीडिया संचारकों और आलेख-फीचर लेखकों आदि को एक मंच पर लाने के लिए गत चार वर्षों से स्पंदन संस्था के संयोजकत्व में विभिन्न शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से इस जुटान का आयोजन देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। मीडिया चौपाल का मुख्य उद्देश्य संचारकों का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग है।

इस वर्ष पांचवे चौपाल का आयोजन 22-23 अक़्टूबर, 2016 को हरिद्वार में होना सुनिश्चित हुआ है। मीडिया चौपाल 2016 ‘विज्ञान-विकास और मीडिया के अंत:संबंधों और विभिन्न आयामों की पड़ताल’ विषय पर केन्द्रित होगा। इंडिया वाटर पोर्टल, सीएसआईआर – राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान (निस्केयर), अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, इंडियन साइंस राइटर्स एसोशिएसन तथा दिव्य सेवा प्रेम मिशन हरिद्वार इस आयोजन में बौद्धिक व अकादमिक साझीदार है।

unnamed (5)

गत वर्ष के चौपालों का केन्द्रीय विषय – ‘जन-जन के लिए मीडिया’, विज्ञान की बात, जन-जन के साथ, ‘नदी संरक्षण’ तथा ‘नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन’ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मीडिया चौपाल में विकास और मीडिया के अंत:संबंधों और विभिन्न आयामों पर बात होगी।प्रत्येक वर्ष मीडिया चौपाल में लगभग 250-300 जन-संचारक, पत्रकार, मीडिया कार्यकर्ताओं, अध्येता और विषय-विशेषज्ञों के साथ-साथ मीडिया की प्रमुख हस्तियाँ भाग लेती रही हैं। इस दो दिवसीय मीडिया चौपाल में विभिन्न विषय-विशेषज्ञों की प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी तथा क्षेत्र भ्रमण भी होगा।

संपर्क

डा. अनिल सौमित्र-9425008648,

केसर सिंह-70116455338,

हर्षवर्धन त्रिपाठी- 9953404555,

अनिल सती- 09412349197, 08392906108

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार