Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeजीवन शैलीप्रभावशाली जन-सम्बोधन की कला सिखाएंगे डॉ.चन्द्रकुमार जैन

प्रभावशाली जन-सम्बोधन की कला सिखाएंगे डॉ.चन्द्रकुमार जैन

राजनांदगांव। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा बोलने की बढ़ती महत्ता के मद्देनज़र आयोजित एक विशिष्ट प्रसंग में,शहर के जाने-माने वक्ता,लेखक और  दिग्विजय कालेज के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ.चन्द्रकुमार जैन ख़ास मार्गदर्शन देंगे। मार्च के पहले सप्ताह में गोंदिया ( महाराष्ट्र ) में डॉ.जैन 'इमेज बिल्डिंग थ्रू इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग' पावर प्वाइंट प्रेसेंटेशन के जरिए प्रभावशाली,सम्भाषण और जन-सम्बोधन से व्यक्तित्व निर्माण और संस्था की छवि में निखार लाने के गुर बताएंगे।

 स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में यह कार्यक्रम ख़ास तौर पर डॉ.जैन के प्रस्तुतीकरण पर एकाग्र होगा जिसमें बड़ी संख्या में प्राध्यापक,शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहेंगे। आयोजक संस्थान द्वारा कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई है। गौरतलब है कि डॉ.चन्द्रकुमार जैन महाराष्ट्र में ही महामहिम राष्ट्रपति जी सहित जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, महेश भट्ट, गुलाम अली जैसी मशहूर हस्तियों के सामने अपनी वक्तृत्व कला की यादगार बानगी पेश कर चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, अकोला और गोवा के अलावा राजस्थान विश्वविद्यालय में देश के कई प्रांतों के जिज्ञासु लेखकों को अच्छा लिखने की बारीकियां समझा चुके हैं। लिखने और बोलने की कला की जीवंत रचनात्मक साझेदारी से डॉ.जैन ने राष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। यह सिलसिला आज भी जारी है। 
———————————————-
———————————————-

.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार