एक ट्वीट ने टीटीई को सस्पेंड करा दिया। अगर आपको भी रेलवे से कोई दिक्कत है तो तुरंत ट्वीट कीजिए। ऐसा ही एक मामला हुआ अंबाला रेलवे स्टेशन पर। लोगों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर टीटीई की शिकायत की तो कुछ ही मिनट में असर दिख गया। उन्होंने टीटीई को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
उज्जैन से जम्मू जाने वाली मालवा ट्रेन के यात्रियों से टीटीई हरी सिंह ने बदसलूकी की। यात्रियों ने स्टेशन अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद एक यात्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर पर शिकायत कर दी। कुछ ही देर में ट्वीट पर ही जवाब आ गया।
मंत्री प्रभु ने टीटीई को सस्पेंड करने का आदेश दिया और रेल अधिकारी को यह ट्वीट दिखाने को कहा। अधिकारी ने ट्वीट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लुधियाना निवासी टीटीई हरी सिंह को सस्पेंड करके विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।