Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्ति23 जून को मुंबई मे डॉ मुखर्जी का बलिदान दिन अनोखे ढंग...

23 जून को मुंबई मे डॉ मुखर्जी का बलिदान दिन अनोखे ढंग से मनाया जायेगा।

मुंबई में सम्मानित होंगे गुना में सिंधिया को परास्त करनेवाले सांसद के. पी यादव*

*शहीद माता ज्योति राणे का पूजन व पत्रकार श्रीराम जोशी भी होंगे सम्मानित*

*मुंबई के तेजतर्रार नेता व नवनियुक्त मंत्री आशीष शेलार व योगेश सागर का भी होगा अभिनंदन*

अपने तिक्ष्ण भाषणों के लिए पहचाने जानेवाले वर्तमान मे मेघालय के राज्यपाल तथागत राय इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

बांद्रा के रंग शारदा हॉल मे होगा समारोह

मुंबई।
जनसंघ – बीजेपी के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।इस समारोह के संयोजक प्रदेश के राज्यमंत्री व मुंबई बीजेपी के महामंत्री अमरजीत मिश्र ने बताया कि 23 जून को शाम 6 बजे बांद्रा पश्चिम के रंग शारदा सभागृह में आयोजित होनेवाले समारोह में केंद्रीय और राज्य के कई मंत्रियों समेत बीजेपी के प्रमुख नेतागण उपस्थित रहेंगे। सामाजिक संस्था दीप कमल फाऊंडेशन यह आयोजन 10 वर्षों से कर रही है। संस्था की ओर से शहीद मेजर कौस्तुभ राणे की माता ज्योति राणे का पूजन व सम्मान किया जायेगा।साथ ही वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम जोशी को डॉ मुखर्जी स्मृति सम्मान प्रदान किया जायेगा।मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष व महाराष्ट्र सरकार के स्कूली शिक्षा,क्रीड़ा व युवक कल्याण मंत्री आशीष शेलार व नगरविकास राज्यमंत्री योगेश सागर का नागरिक अभिनंदन भी होगा।

इस समारोह को अनोखे ढंग से मनाये जाने की विशेष तैयारी भी हो रही है।गुना के सांसद के पी यादव का अभिनंदन भी किया जायेगा।भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता के पी यादव ने कॉंग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके अपने गढ में पराजित किया है।समारोह के संयोजक राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र इसे डॉ मुखर्जी के उन विचारों की विजय मानते हैं जिसे उन्होने सामंतवादी राजनीति के खिलाफ शुरु किया था।पश्चिम बंगाल में एक समय अपने तिक्ष्ण भाषणों के लिए पहचाने जानेवाले वर्तमान मे मेघालय के राज्यपाल तथागत राय इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता के बाद जम्मू कश्मीर में लागू परमिट प्रथा के विरोध में डॉ मुखर्जी ने 11 मई 1953 को बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश किये और 23 जून 1953 को सन्देहावस्था में कारावास में ही मृत पाये गए थे। कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है यही सन्देश देने के लिए डॉ मुखर्जी ने यह कदम उठाया था।श्री मिश्र ने बताया कि जिस कश्मीर के लिए डॉ मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था उस जम्मू व कश्मीर में भी पिछले दिनों तक डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार करती सरकार रही है।पिछले वर्ष जम्मू व कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह व कविन्दर गुप्ता समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

बीजेपी नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि इस 23 जून को डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के विस्तार के प्रति समर्पण की शपथ भी लेंगे।आज दुनिया में सबसे बड़ी सदस्यता वाले राजनीतिक दल होने के साथ साथ बीजेपी पूर्वोत्तर के द्वार आसाम व त्रिपुरा समेत कई प्रदेशों में भी अपने दम पर सरकार बना ली है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार