Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेकभी करते थे रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन की नौकरी, अब हैं दबंग...

कभी करते थे रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन की नौकरी, अब हैं दबंग आईपीएस अधिकारी

प्रहलाद सहाय ओड़िशा में रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन की नौकरी करते थे और पटरियों की देखभाल और मरम्मत का काम करते थे। लेकिन आज वह ओड़िशा में ही आईपीएस अधिकारी हैं।

प्रहलाद सहाय ने 5 बार सरकारी नौकरी छोड़ी क्योंकि उनका सपना था कि वह एक बड़े अफसर बनें। इस सपने को उन्होंने पूरा भी कर दिखाया। तीन बार यूपीएससी में और एक बार आरपीएससी में प्रहलाद को असफलता मिली लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करना नहीं छोड़ा। इस मेहनत का फल उन्हें मिला और आज वह आईपीएस हैं। बता दें कि प्रहलाद सहाय ओड़िशा में रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन की नौकरी करते थे और पटरियों की देखभाल और मरम्मत का काम करते थे। लेकिन उनकी किस्मत और मेहनत दोनों ने उनका साथ दिया और आज वह ओड़िशा में ही आईपीएस अधिकारी हैं। आइए जानते हैं प्रहलाद सहाय की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें-

27 फरवरी 1988 में प्रहलाद सहाय का जन्म हुआ। उनका पूरा बचपन गांव में ही बीता। बता दें कि प्रहलाद बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे। उनकी पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई थी। दसवीं में प्रहलाद अपने स्कूल के टॉपर थे। 12वीं में दोस्तों ने साइंस लेने की सलाह दी। प्रहलाद इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह गांव से बाहर नहीं जा सकते थे। ऐसे में उन्होंने 12वीं में कला संकाय (Faculty of Arts) लिया और उसमें भी प्रथम स्थान पाएं।

आरपीएससी में एक नंबर से चूके: रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रहलाद लगातार तीन साल तक सिविल सेवा परीक्षा में असफल रहे थे लेकिन इसके बाद प्रहलाद सहाय मीना हिन्दी साहित्य से एमए के साथ ही नेट जेआरएफ की तैयारी करने लगे। आरपीएससी में एक नंबर से चूके थे। इसके बाद साल 2013 में प्रहलाद दिल्ली आकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। साल 2013 तथा 2014 में मुख्य परीक्षा तक ही पहुंच पाए। 2015 में प्रिलिमनरी परीक्षा में असफल रहे। अंततः प्रहलाद साल 2017 में यूपीएससी में सफल रहे और आईपीएस अधिकारी बनकर दम लिया।

साभार- जनसत्ता से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार