Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीकृषि कॉलेज खुलने से नवाचारों एवं अनुसंधानों का मिलेगा बढ़ावा-कृषि मंत्री

कृषि कॉलेज खुलने से नवाचारों एवं अनुसंधानों का मिलेगा बढ़ावा-कृषि मंत्री

कोटा। कृषि विश्वविद्यालय के नवसृजित कॉलेज भवन का शिलान्यास स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को उम्मेदगंज फार्म में किया गया। 39.75 हैक्टेयर क्षेत्र मंें 825 लाख रूपये की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन का लाभ संभाग के किसानों एवं प्रदेशभर के युवाओं को मिलेगा।

समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि हाडौती में कृषि के क्षेत्र में नवाचार की विपुल संभावनाऐं है कृषि महाविद्यालय खुलने से कृषि के क्षेत्र में नवाचारों एवं अनुसंधान को बढावा मिलेगा। किसानों तक कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किये गये अनुसंधान का लाभ पहुंचाने में युवा वर्ग की महती भूमिका है, ऐसे में हाड़ौती के युवा कृषि को आधुनिक तकनीकी के साथ अपनाकर किसानों की आमदनी को बढाने तथा गांव से पलायन रोकने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि किसान के खेतों तक कृषि वैज्ञानिकों के प्रयासों से नवीन तकनीकी की जानकारी पहुंचने से खाद्य प्रंसस्करण के क्षेत्र में भी हाड़ोती के युवा नवाचार कर सकंेगे। उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि के क्षेत्र में 15 नई किस्में विकसित करने की सराहना करते हुए कहा कि हाडौ़ती में समृद्धता के लिए कृषि के क्षेत्र को प्राथमिकता में लेकर सुधार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृषि आधारित प्रंसस्करण इकाई अथवा भण्डारण के लिए गोदाम निर्माण के समय रिजर्व कीमत में 50 प्रतिशत छूट व अन्य कार्यो में रियायत देने का निर्णय लिया गया है इससे मण्डियों के आस-पास कृषि आधारित इकाईयां स्थापित करने से रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न खाद्य पदार्थो के प्रसंस्करण के लिए की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के दौर में जैविक उत्पादों तथा आयुर्वेद के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा है, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने तथा युवाओं को प्रशिक्षित करने में कृषि कॉलेज कारगर साबित होगा।

कृषि, पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश मंे हाडौ़ती का कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। देशभर में धनिया, लहसून एवं चावल, सोयाबीन के उत्पादन में कोटा का नाम जाना जाता हैं। उन्होंने कहा कि 2018 कृषि कॉलेज स्वीकृत हुआ था, जिसे राज्य सरकार द्वारा इस बजट घोषणा में 825 लाख स्वीकृत करने से आधुनिक सुविधाओं युक्त महाविद्यालय भवन बनने का द्वार खुला है। उन्होंने कहा कि कृषि का क्षेत्र आपदाओं से घिरा रहता है ऐसे में कृषि महाविद्यालय में युवाओं को आधुनिक अनुसंधान एवं तकनीकी की जानकारी मिलने के साथ उच्च गुणवत्ता के जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ने के अवसर मिलेगे। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय खोले जाने से युवाओं को उच्च शैक्षणिक सुविधाऐं तथा किसानों को अनुंसधान का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने आव्हान किया कि परम्परागत खेती के स्थान पर आधुनिक तकनीकी से जैविक खेती व पशुपालन को अपनाये जिससे गंभीर रोगों से भी बचा जा सकेंगा। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से अपील की हैं कि वे खेतों तक अनुंसधान की जानकारी पहुंचाने के लिए किसानों से सीधा संवाद रखे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रांे डी.सी जोशी ने विश्वविद्यालय में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि इस महाविद्यालय में कृषि स्नातक, स्नातकोत्तर एवं विद्या वाचस्पति के पाठ्यक्रम वर्ष 2018-19 से संचालित किए जा रहे हैं। वर्ष 2019-20 में कृषि स्नातक में 70, स्नातकोत्तर में 30 एवं विद्यावाचस्पति में 6 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय भवन 2 मंजिला बनाया जायेगा, भवन के भूतल पर पुस्तकालय, मिटिंग हॉल, सेमिनार हॉल, परीक्षा हॉल, अधिष्ठाता कार्यालय तथा प्रथम तल पर 4 कक्षाकक्ष एवं 1 हॉल सहित अन्य निर्माण किया जायेगा जिससे महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधा सुलभ हो पाएगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को 25 नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं जिनमें 16 शैक्षणिक एवं 9 पद अशैक्षणिक होंगे ताकि महाविद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।

विश्वविद्यालय कुलसचिव ममता तिवाड़ी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि हाडौ़ती ही नहीं बल्कि प्रदेशभर के युवाओं को महाविद्यालय के अनुसंधानों का लाभ मिलेगा तथा किसानों को उच्च तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर शिलान्यास कर शिला पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, उप महापौर पवन मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल, डॉ. जफर मोहम्मद, राजेन्द्र सांखला, शिवकांत नंदवाना सहित जनप्रतिनिधिगण, कृषि विभाग, कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक व किसान उपस्थित रहे।

कृषि महाविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा जैविक उत्पादों एवं खा़द्य पं्रसस्करण के रूप में तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थो, अचार, मुरब्बा, विटामिन युक्त केप्सूल तथा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे कृषि मंत्री ने सराहते हुए प्रचार-प्रसार कर विक्रय की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

समारोह में सेनेटाईज्ड़ व मास्क के साथ ही प्रवेश दिया गया तथा समारोह में बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक दूरी की पालना की गई। जिसे अतिथियों व जनप्रतिनिधियों ने सराहा। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एमसी जैन केवीके के मुख्य वैज्ञानिक महेन्द्रसिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार