हिंदी की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका ‘हंस’ की ओर से मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को 34वें प्रेमचंद जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली में आईटीओ के निकट माता सुंदरी रोड स्थित बाल भवन के पीछे ऐवान-ए-गालिब सभागार में शाम पांच से इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय ‘राष्ट्र की पहेली और पहचान का सवाल’ रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मकरन्द परांजपे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अनन्या वाजपेयी, फैजान मुस्तफा और हरतोष सिंह बल होंगे। संगोष्ठी का संचालन प्रियदर्शन करेंगे। बता दें कि ‘हंस’ की ओर से हर साल प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से साहित्य प्रेमी शामिल होते हैं।