भोपाल – रविवार को भोपाल महानगर में कृषकों के परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जैविक कृषक प्रतीक शर्मा द्वारा विषय प्रतिपादित किया गया, गोपालन और जैविक कृषि के माध्यम से किस प्रकार खेती की लागत को कम कियाजाए? खादों और कीटनाशकों का प्रयोग बंद करके किस प्रकार विषरहित अन्न, फल और सब्जियों का उत्पादन किया जाए, जिससे किसानों का फायदा हो और समाज को गंभीर बीमारियों से भी बचाया जा सके, जैसे विषयों पर चर्चा कि गयी.
इस अवसर पर ग्राम विकास के प्रांत संयोजक बृज किशोर जी भार्गव ने भूमि सुपोषण अभियान के बारे में जानकारी दी. सहकार भारती के प्रांतीय सचिव राकेश जी चौहान में एफपीओ के संबंध में कृषकों का मार्गदर्शन किया.
—
विश्व संवाद केंद्र, भोपाल
डी- 100 /45, शिवाजी नगर, भोपाल दूरभाष /फैक्स :
0755-2763768*