Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवसिंहस्थ के रंग में रंगा उज्जैन, राजसी शान से निकली दूसरी पेशवाई

सिंहस्थ के रंग में रंगा उज्जैन, राजसी शान से निकली दूसरी पेशवाई

सदी के द्वितीय सिंहस्थ की द्वितीय पेशवाई उज्जैन में रविवार को नीलगंगा स्थित पड़ाव क्षेत्र से निकली। शहर भर के लिये उत्साह और उमंग भरा रहा। पड़ाव क्षेत्र से ही पेशवाई के दर्शन कर साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिये श्रद्धालु उमड़े। सिंहस्थ की द्वितीय पेशवाई में सिंहस्थ नगरी उज्जैन में साधु-संतरूपम नजर आया। पेशवाई में अखाड़े की विशाल धर्मध्वजा लेकर साधु-संत चल रहे थे। विशाल धर्मध्वजा के बाद दो महात्मा घोड़े पर सवार होकर एक संत नगाड़ा बजा रहे थे। वहीं दूसरे घोड़े पर सवार महात्मा डमरू की ध्वनि को पेशवाई मार्ग में बिखरा रहे थे। इसके बाद मार्ग में अनेकों साधु-संत तलवार, भाला व बरछी से ऐसे

पेशवाई के प्रारम्भ से पूर्व संत साधुओं ने पूजा अर्चना कर अखाड़े की धर्मध्वजा और भाल को स्थापित किया। साधुओं ने खिचड़ी के रूप में प्रसादी ग्रहण कर पेशवाई का आगाज किया। पेशवाई में आचार्य पुन्यानंदगिरि वातानुकूलित बग्गी में सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। इनके अलावा महामण्डलेश्वर कृष्णानंदपुरी, महामण्डलेश्वर बालयोगेश्वरानंद, महामण्डलेश्वर अतुलेश्वरनंद, महामण्डलेश्वर श्रीमंत भोलेनंदगिरि, महामण्डलेश्वर श्रीमंत नीलकंठगिरि सहित अनेक साधु-संत पेशवाई में चलते रहे।करतब कर रहे थे। माहौल ऐसा लग रहा था जैसे किसी अदृश्य अशुभ आत्मा का नाश कर रहे हो। श्री पंचायती आवाहन अखाड़े की पेशवाई में परिवहन एवं प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह, सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एवं अनेकों अधिकारियों ने पेशवाई से पूर्व महामण्डलेश्वर महन्त एवं संतों से आशीर्वाद लिया।unnamed (8)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार