इस बात की कितनी संभावना है कि पाकिस्तान सरकार अपनी ऐतिहासिक गलती को सुधारते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कब्जे वाले हिस्सों को भारत को सौंप दे। इसको लेकर भले ही कहना मुश्किल हो लेकिन पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पाकिस्तान ने इस सच को ज़रूर तस्लीम कर लिया है। पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट covid.gov.pk के कोविड संबंधी पेज पर एक वर्ल्ड कोविड ट्रैकिंग मैप डाला गया है, जिसमें न सिर्फ जम्मू कश्मीर को, बल्कि गिलगित-बल्तिस्तान (POTL), मीरपुर-मुजफ्फराबाद (POJK) और चीन के कब्ज़े वाले हिस्से को भी भारत का हिस्सा दर्शाया गया है। ये वहीं है, जोकि 1947 के बाद से भारत सरकार इस्तेमाल करती है। देखिए मैप का स्क्रीनशॉट-
आपने पाकिस्तान सरकार का मैप अगर पहले देखा हो तो पाकिस्तान अपने आधिकारिक मैप में अवैध तरीके से कब्जाये गिलगित-बल्तिस्तान (POTL), मीरपुर-मुजफ्फराबाद (POJK) को भी शामिल करता रहा है। जिसको भारत सरकार ने कभी स्वीकार नहीं किया।
आपको याद होगा हाल ही में विदेश मंत्रालय से स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि गिलगित-बल्तिस्तान और मीरपुर-मुजफ्फराबाद भारत का अटूट अंग है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है। लिहाजा पाकिस्तान को जल्द से जल्द इसको खाली करना होगा। इसके बाद पाकिस्तान अपनी सरकारी वेबसाइट के जरिये इस सच को स्वीकार करता है तो इसको एक सकारात्मक कदम माना जाना चाहिए..।
साभार :https://www.jammukashmirnow.com/से