अक्सर टीवी पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी टीवी एंकर व राजनीतिक विश्लेषक जैद हामिद को सउदी अरब में 8 साल की कैद और 1000 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हामिद को यह सजा सऊदी सरकार की आलोचना करने के जुर्म में मिली है। उन्हें दो हफ्ते पहले गिरफ्तार किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हामिद अपनी पत्नी के साथ सऊदी अरब की एक निजी यात्रा पर गए हुए थे। तभी प्रवर्तन अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने जैद हामिद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पाकिस्तान डेस्टिनी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि 2 हफ्ते पहले एक कार्यक्रम में हामिद ने सऊदी सरकार के खिलाफ भाषण दिया था और अरब लोगों की निंदा की थी, इसी वजह से उन्हें हिरासत लिया गया था। बतौर राजनीतिक टिप्पणीकार जैद हामिद तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी शो 'ब्रैसटैक्स' में हिस्सा लिया। 'इकोनॉमिक टेररिज्म' नाम से उनकी खुद की सीरीज है, जिसमें उन्होंने पूंजीवाद की आलोचना की है।
पाकिस्तान के कई टीवी चैनलों पर मेहमान के तौर पर चर्चाओं में भाग लेने वाले हामिद हमेशा कहते हैं कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ, इजरायल की मोसाद और अमेरिका की सीआइए मिलकर पाकिस्तान में अस्थिरता पैदा करने में जुटी हैं। हामिद को खुद को पाक सेना और ISIS के समर्थक बताते हैं और टीवी न्यूज चैनलों में उनकी डिबेट्स के विडियो यू-ट्यूब पर काफी देखे जाते हैं। हालांकि, उनकी कई बातों का मजाक भी बनाया जाता है। 26/11 मुंबई हमले को हामिद ने हिंदूओं की साजिश बताया था। रियाद में पाकिस्तान का दूतावास हामिद की गिरफ्तारी के संबंध में लगातार सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में है।
साभार- http://samachar4media.com/ से