Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन जगतपानीपत ः गद्दारों का महिमा मंडन

पानीपत ः गद्दारों का महिमा मंडन

मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है ,साथ ही #लिबरल_गैंग , “अहमद शाह अब्दाली” की शान मे कसीदे पढने की चिर परिचित #गद्दारी वाली हरकतो पर उतर आया है । सदाशिव राव भाऊ का रोल , गोल मटोल बेडौल सा “अर्जुन कपूर ” निभा रहा है , जबकि अब्दाली के रोल मे दमदार और #सशक्त अभिनय के लिए जाना जाने वाले एक्टर संजय दत्त को दिया गया है ।

ट्रेलर देखकर ही पता चल रहा है ,कि मूवी मे अब्दाली तथा अफगानो को बडा #तोपखान , शूरमा ,साबित करने की कोशिश की जायेगी । 1761 मे मराठो की हार का एकमात्र कारण #रसद ना मिल पाने के कारण फैली #भुखमरी थी। बाकी वीरता के मामले मे मराठे , अफगानो के बाप थे।

सभी इतिहासकारो ने 1761 ई. मे मराठो की पराजय पर , विस्तृत #वृत्तांत लिखे हैं । मगर किसी कमजर्फ ने आज तक , पानीपत की लड़ाई से मात्र चार साल पहले , 1757 ई. मे मराठों की भगवा पताका के लाहौर और अटक तक फहराने का जिक्र , मात्र दो #लाईनो तक समेट दिया है । कितने लोगों को मालूम है ,कि 1757 ई. मे पेशवा बाजीराव बल्लाल के छोटे पुत्र #रघुनाथ_राव ने अहमद शाह अब्दाली को पंजाब से खदेड़ दिया था । मराठो की भगवा पताका लाहौर से आगे सिंन्धु नदी पर गाड़ दी थी , तब #मराठों के घोडे़ सिंधु नदी मे पानी पी रहे थे ।

दूसरी को बाजीराव बल्लाल के छोटे भाई चिमनाजी अप्पा के पुत्र “सदाशिव राव भाऊ” ने दक्षिण भारत मे मराठो की विजय पताका , सूदूर तमिलनाडु के तंजावुर ,तिरूचिरापल्ली और मदुरई तक फहरा दी थी । भाई अपने पिता चिमनाजी अप्पा की तरह , मराठा साम्राज्य के सर्वकालिक #सर्वश्रेष्ठ सेनानायको मे एक था ।

मराठा भारत भूमि की हाहाकारी ताकत के पुलिंदे थे । जिन्होने हर हर महादेव के नारे से , पूरे भारत की रणभूमियो को #गुंजायमान रखा ,और शानदार जीतो से पूरे भारत पर अपनी विजय पताका फहराई । मराठों ने पानीपत जरूर हारा था , मगर टूटे नहीं , थके नहीं , #आत्मविश्वास नही टूटने दिया , पानीपत के हार के बीस सालो के अंदर , एक नई पीढ़ी उठ खडी हुई और मराठा फिर से भारत की सर्वोच्य ताकत बनकर उभरे ।

पानीपत में मराठों की हार नही हुई थी , बल्कि #हिदुत्व हार गया था । जहाँ एक ओर अवध , रूहेलखंड आदि सभी मुस्लिम शासक अब्दाली के खेमे मे उसके #झंडे के नीचे लडने के लिए एकत्र हो गये थे । यहाँ तक कि मराठो के टुकडो पर पलने वाला दिल्ली का नाममात्र का बेशर्म मुगल बादशाह भी अब्दाली के साथ मिल गया था । सिक्ख सरदारो की फौजे भी , मराठो के खिलाफ , #अब्दाली के लिए लड़ रही थी ।

वहीं , जाट राजा सूरजमल , राजपूतो और सिक्खो ने मराठो का साथ नही दिया , रसद नही दी , ना ही किसी प्रकार का सहयोग दिया । पूना से 1800 किमी. दूर मराठे महीनो तक भूखे रहकर भी जिस वीरता , बहादुरी और समर्पण से लडे । वो हारकर भी जीत गये । दोपहर बाद , एक भूगौलिक परिस्थिति यानि सूर्य की #दक्षिणायन स्थिति ने जीत की बाजी को अब्दाली के पक्ष मे पलट दिया । अन्यथा भाऊ की जीत सुनिश्चित थी । जाटों , राजपूतो ,और सिक्खों को आज , अपने पूर्वजो की गलती पर शर्मिन्दा होना भी चाहिये । पानीपत मे मराठो की हार के बाद ,अब्दाली ने रूहेले नजीबुद्दौला को अपना #प्रतिनिधि नियुक्त किया था । मात्र दो साल बाद ही , जब महाराजा सूरजमल अकेले दम पर नजीबुद्दौला का खात्मा करने निकले , तो इसी नजीब के बेटे #जाबिता_खान ने शाहदरा दिल्ली मे धोखे से महाराजा सूरजमल का सिर काट लिया था । वो बात अलग है कि बाद मे जाटो ने रूहेलो को उनकी औकात जरूर बताई । और #नजीबाबाद ,से रामपुर तक उन्हे रगडा ।

आज सोचता हूँ , कि जिस प्रकार , भारत के सभी मुस्लिम शासक ,अब्दाली से जाकर मिल गये थे ,अगर जाट , राजपूत और सिक्ख मराठा झंडे ने नीचे आये होते , तो भारत भूमि का #नक्शा बहुत पहले ही बदल जाता । सदाशिवराव राव भाऊ से नाराजगी के चलते महाराजा सूरजमल ने मदद नही की , और कमाल देखिये ,कि मात्र दो ही साल बाद उन्ही रूहेलो के खिलाफ #अभियान मे अपनी जान गवाँ दी । काश वो दो साल पहले ही , मराठो के साथ मिलकर पानीपत लड़े होते । मल्हार राव होल्कर जैसा बेहद तेज तर्रार और जंगो मे तपा हुआ , जिसने अपने जीवन का पूरा समय जंग के मैदान मे ही बिताया , बूढा ,लाचार, मगर महान सेनानायक , स्थानीय राजाओ के झगडो मे पडकर , सबसे रंगदारी वसूलने वाला क्षत्रप बनकर रह गया ।

भारत का इतिहास , आपसी फूट , षड़यंत्रो , आपसी सर फुटौवल की कहानियों से भरा पड़ा है ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार