Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन

मुंबई।   पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा रेलवे पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स की उपस्थिति में 18 जून, 2024 को ‘पेंशन अदालत’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई सेंट्रल मंडल कार्यालय में मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री नीरज वर्मा और अन्य वरिष्ठ मंडल रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने वहाँ उपस्थित सभी को आश्वासन दिया कि न केवल पेंशन अदालत के दौरान, बल्कि सामान्य कार्य दिवसों में भी पेंशनर्स की समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा और उनके समाधान के लिए कार्मिक और लेखा विभाग द्वारा पूरा समर्थन दिया जाएगा।

इस अवसर पर पेंशनर्स के अलावा वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, रिटायर्ड रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, वलसाड और सूरत रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन सहित अन्य एसोसिएशनों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स की शिकायतों को सुना गया, उनकी गहन जांच की गई और उनका समाधान किया गया। कुल 58 मामले प्राप्त हुए और उन सभी का मौके पर ही समाधान किया गया। पेंशन अदालत के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री वर्मा ने संबंधित सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को 21 पेंशन भुगतान आदेश (PPOs) सौंपे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार