Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे ने मुंबई के महालक्ष्मी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय रेल...

पश्चिम रेलवे ने मुंबई के महालक्ष्मी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय रेल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी की

पश्चिम रेलवे की पावरलिफ्टिंग टीमों ने 20वीं पुरुष और 14वीं महिला अखिल भारतीय रेल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बड़ी जीत हासिल की

मुंबई। पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (WRSA) ने वर्ष 2024-25 के लिए 20वीं पुरुष और 14वीं महिला अखिल भारतीय रेलवे पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन महालक्ष्मी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मुंबई में किया। पश्चिम रेलवे की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने महिला चैंपियनशिप जीती और पुरुष टीम अपने वर्ग में प्रथम उपविजेता रही। इस आयोजन में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक श्री अशोक कुमार मिश्र मुख्य अतिथि थे और उन्होंने 9 जुलाई, 2024 को आयोजित पुरस्कार वितरण और समापन समारोह की शोभा बढ़ाई।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस चैंपियनशिप में 15 रेलवे जोन/इकाइयों के लगभग 280 पावरलिफ्टर्स ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए 8 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा की। पश्चिम रेलवे की महिला पावरलिफ्टरों ने विभिन्न भार वर्गों में 6 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक जीते, जबकि पुरुष पावरलिफ्टरों ने‌ विभिन्न भार वर्गों में 1 स्वर्ण पदक और‌ 3 रजत पदक जीते। इसमें पश्चिम रेलवे की महिला पावरलिफ्टिंग टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पश्चिम रेलवे की पुरुष पावरलिफ्टिंग टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुरुष वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और उपविजेता रहे।

श्री अभिषेक ने बताया कि यह चैंपियनशिप रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) द्वारा नामित 30 रेफरी की देखरेख में आयोजित की गई थी। अखिल भारतीय रेल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024-25 की मेजबानी और आयोजन पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5 से 9 जुलाई, 2024 तक किया गया था। पश्चिम रेलवे के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने नई उपलब्धियाँ हासिल की हैं और संगठन का सम्मान बढ़ाया है। पश्चिम रेलवे अपने खिलाड़ियों पर गर्व करते हुए उनके आगामी कार्यक्रमों और टूर्नामेंटों के लिए उनकी सफलता की कामना करती है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार