पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा हाल ही में नरदाना में पहला गति शक्ति मल्टीमोडल कार्गो टर्मिनल शुरू किया गया। शिरपुर पावर प्राइवेट लिमिटेड (जिंदल पावर लिमिटेड) के सहयोग से चालू किया गया यह कार्गो टर्मिनल मुंबई मंडल के लिए पहला है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिंदल पावर लिमिटेड द्वारा धुले में स्थापित पावर प्लांट की स्थापित क्षमता 300 मेगावाट है और यह टिपलर हैंडलिंग सुविधाओं और 3-लाइन हैंडलिंग यार्ड से सुसज्जित है। नरदाना के पास इस गति शक्ति मल्टीमोडल कार्गो टर्मिनल के चालू होने से भारतीय रेलवे के माल ढुलाई पूल में प्रति वर्ष 2.05 मिलियन टन की लोडिंग और लगभग 374 करोड़ रुपये का माल जुड़ जाएगा। सड़क मार्ग से कोयले के वर्तमान परिवहन को रेलवे द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा, जिससे रेल गुणांक में और वृद्धि होगी, परिवहन का एक पर्यावरण-अनुकूल तरीका उपलब्ध होगा और यह 2030 तक ‘मिशन 3000 मीट्रिक टन’ को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
श्री अभिषेक ने आगे बताया कि इस जीसीटी की शीघ्र कमीशनिंग मुंबई मंडल के ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण से संभव हो पाई है। इसके साथ ही, जीसीटी को दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल से अपना पहला रेक प्राप्त हुआ, जिसे 16 जून, 2024 को लोड किया गया और 18 जून, 2024 को नरदाना में गति शक्ति मल्टीमोडल कार्गो टर्मिनल पर रखा गया।