Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतपतंजलि के उत्पादों पर अँग्रेजी की छाया

पतंजलि के उत्पादों पर अँग्रेजी की छाया

पतंजलि के सभी उत्पादों पर अंग्रेजी प्राथमिक भाषा बन गयी है कई उत्पादों से तो हिंदी गायब कर दी गयी है, पीछे खिसका दी गयी अथवा अंग्रेजी से नीचे छोटे फॉण्ट में पहुँचा दी गयी अथवा अंग्रेजी के नीचे लिखी जा रही है जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. एक स्वदेसी कंपनी अपनी भाषा को अंग्रेजी के समाने अपमानित करे यह असहनीय है.

सभी पतंजलि उत्पादों पर हिंदी के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओ को शामिल करने और अंग्रेजी को कम करने का समय आ गया है. पतंजलि की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में प्रमुख भारतीय भाषाओं का विकल्प नहीं जोड़ा जाता है तब तक वेबसाइट/ मोबाइल एप आम भारतीय नागरिक के काम नहीं आ सकता है क्योंकि आम भारतीय नागरिक आज भी अपना कामकाज भारतीय भाषाओं में करता है उसे अंग्रेजी समझ नहीं आती है इसलिए इसमें हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं का विकल्प जोड़ने की कृपा करें ताकि अंग्रेजी न जानने वाले उपयोगकर्ता (यूजर) भी इन सेवाओं का प्रयोग कर सकें, इससे आपको भी बहुत लाभ होगा क्योंकि आपकी सेवाओं के उपयोगकर्ताओं (ग्राहकों) की संख्या तेजी से बढ़ सकेगी।
भवदीय,
प्रवीण कुमार जैन (एमकॉम, एफसीएस, एलएलबी),
कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३.

Regards,
Praveen Kumar Jain (M.Com, FCS, LLB),
Company Secretary, Vashi, Navi Mumbai – 400703.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार