Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेऐसा कलयुग आएगा, देशभक्त सुनेंगे ताने-तुनके,देशद्रोही हीरो बन जाएगा

ऐसा कलयुग आएगा, देशभक्त सुनेंगे ताने-तुनके,देशद्रोही हीरो बन जाएगा

अर्जुन पुरस्कार विजेता बॉक्सर मनोज कुमार ने कन्हैया के खिलाफ जमकर हमला बोला। मनोज ने अपने फेसबुक पेज लिखा “रामचन्द्र जी कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा। देशभक्त सुनेंगे ताने-तुनके, देशद्रोही हीरो बन जाएगा, टीवी पे लाईव भाषण सुनाएगा। बॉक्सर मनोज कुमार ने कन्हैया के खिलाफ लिखा पोस्ट,… देशद्रोही हीरो बन जाएगा! उन्होंने कहा कि दोस्तों सोच रहा था इस बारे में बात करुं या नही ? फिर दिल ने कहा कि जब देश की बर्बादी के नारे लगाने वाले ज़ोर-शोर से बोल सकते हैं, भाषण झाड़ सकते हैं तो फिर हम देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी चुप रह गए तो ये भी ग़लत होगा। दोस्तों कल से देख रहा हूँ कि एक शख़्स जो कल तक देश की बर्बादी के नारे लगाने वालों के साथ खड़ा था या यु कहें उनका नेता था, उसी शख़्स को आज कुछ लोग हीरो बनाने पर तुले हुए हैं । क्या हमारी राजनीति इतनी गिर चुकी है? बहुत से नेता उसे बधाई दे रहे थे, मानो वह देशद्रोह नही देश प्रेम के आरोप में जेल गया हो ।

कल तक यही नेता कह रहे थे वह ग़रीब है उसका पिता लकवे से ग्रस्त है , परिवार के पास आय के साधन नही हैं, मात्र तीन हज़ार महीने में घर का गुज़ारा हो रहा है । तो भइया पैंतीस साल का लड़का अपने ग़रीब माँ बाप का सहारा बनने की बजाए ब्रांडिड कपड़े पहन कर फारच्युनर गाड़ी में जेल से निकलता है और फिर बड़े बड़े भाषण देगा तो ग़रीबी दूर हो जाएगी ? ग़रीबी काम करने से दूर होगी, मेहनत से दूर होगी और देश के लिए कुछ करने से होगी। ग़रीबी के खिलाफ अगर ऐसा आदमी भाषण दे रहा हो जिसका पिता बिमारी से बिना इलाज के जूझ रहा हो, जिसकी मां मुश्किल से 2 वक्त की रोटी बना पाती हो और ऐसे मां- बाप का बेटा एक पैसा अपनी मेहनत से उनको कमा कर नही दे रहा हो, तो मुझे नही लगता कि उस घर की गरीबी कभी दूर हो पाएगी और ऐसे शख्स को हमारी मीडिया इस तरह पेश कर रही है जैसे गरीबी को खत्म करने के लिए भगत सिंह ने जन्म ले लिया हो ।

गौरतलब है कि जबसे कन्हैया जेल बाहर आया है तभी से उसकी तारीफों के कसीदे एक के बाद एक राजनेताओं से सुनने को मिल रही हैं। लेकिन क्या किसी ने नोटिस किया कि कितनी खूबी से देशद्रोह के मुद्दे को, अफजल गुरू को शहीद बनाने को और उसकी बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कर भारत की बर्बादी के नारों को नजरअंदाज कर दिया गया, दबा दिया गया।

मनोज ने कहा कि क्या कन्हैया ने अपने भाषण में कोई समाधान दिया गरीबी से लड़ने का ? क्या कोई प्लान रखा है कि हम इस तरीके से लड़ेंगे गरीबी के खिलाफ ? तो फिर कैसे अच्छा हो गया उसका भाषण ? क्या ख़ास बात थी उसके भाषण में जो उससे हमारे देश के उस प्रधानमंत्री से भी बड़ी कवरेज देने की कोशिश हो रही है जो 16-16 घंटे काम कर रहा है इस देश के लिए। दोस्तों बहुत से सवाल हैं, बहुत सी दुविधाएं हैं लेकिन हमेशा ऐसा ही होता आया है हमारे देश में कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी लोग असली मुद्दे से ऐसे भटका देते हैं कि आप और हम जैसे साधारण लोग समझ ही नही पाते कि बात आखिर थी क्या।

लेकिन मैं आप सब से गुजारिश करता हूँ कि इस बार ऐसा न होने दें । और इस सवाल को उठाते रहें कि देश द्रोहियों का साथ देने वालों के साथ क्यों ये लोग, ये राजनेता खड़े हो जाते हैं । क्यों विदेशों की तरह पूरा देश देश को तोड़ने की बात करने वालों के खिलाफ एक साथ नही खड़ा होता ? आप किसके साथ हैं ये आपको तय करना है, लेकिन मैं अपने देश के साथ हूँ, अपने हिंदुस्तान के साथ हूँ, अपने तिरंगे के साथ हूँ। जय हिन्द, जय भारत।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार