Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचअपना आधार कार्ड ऑन लाईन सुरक्षित कीजिए

अपना आधार कार्ड ऑन लाईन सुरक्षित कीजिए

आधार कार्ड बनवाते समय आपको अपना बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर कराना पड़ता है। इसमें आपके हाथों की 10 उंगलियों का और दोनों आंखों का रेटिना स्कैन होता है। यह बायोमेट्रिक आपकी पुख्ता पहचान रखने के काम आता है और यह आपके आईडेंटिफिकेशन के कामों में भी काफी मदद करता है। लेकिन हाल ही में ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने यह दावा किया है कि उनके डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखना जरूरी है और अब यह आप बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके आसानी से कर सकते हैं।

इसका तरीका बहुत आसान है। सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर वहां पर डालें। नबंर डालने के बाद आपके सामने एक कैशे कोड नजर आएगा जो आपको उसके नीचे वाले कॉलम में ही डालना होगा। इसके बाद अपको ओटीपी जेनरेट करना होगा जो आपके मोबाइल पर आएगा।

ओटीपी को आप आखिरी सिक्योरिटी चेक के लिए डालेंगे और फिर आपके सामने डेटा लॉक करने का ऑप्शन आएगा। उसे सिलेक्ट कर आप सबमिट के आइकन पर क्लिक करेंगे और फिर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपका डेटा लॉक हो जाएगा।
साभार- जनसत्ता से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार