Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोपुलिस वाले ने ड्रायवर बनकर नवजात बच्चे की जान बचाई

पुलिस वाले ने ड्रायवर बनकर नवजात बच्चे की जान बचाई

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने ऐम्बुलेंस दौड़ाकर एक नवजात बच्चे की जान बचाई। दरअसल, केआर रोड स्थित वाणी विलास अस्पताल की ओर जा रही इस ऐम्बुलेंस का ड्राइवर नशे में धुत था। जब पुलिस ने चेंकिग के दौरान ऐम्बुलेंस रोकी तो वह बेहद नशे में था। हैरानी वाली बात यह है कि 6 दिन के प्रिमच्योर बच्चे और उसके माता-पिता के साथ वह करीब 17 किलो मीटर ऐम्बुलेंस दौड़ाता रहा।

दरअसल, इस नाजुक हालत में नवजात को नारायण हेल्थ सिटी हॉस्पिटल से वाणी विकास हॉस्पिटल के आईसीयू में ले जाया जा रहा था। नशे में धुत इस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने जिम्मा अपने हाथों में लिया और बच्चे को सही सलामत वाणी हॉस्पिटल तक पहुंचाया।

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल रवि ने कहा कि जब नवजात के माता-पिता ने बताया कि बच्चे की हालत कितनी नाजुक है। उस समय उसके मन में सिर्फ एक बात आई कि जितनी जल्दी हो सके बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया जाए। रवि ने कहा, ‘मुझे ड्राइविंग आती है इसलिए मैंने खुद इस चलाने का फैसला किया। यह वाकई हैरान करने वाली बात है कि नशे में कोई आदमी एक नवजात बच्चे को लिए कई किलो मीटर की दूरी तय कर गया।

साभार- टाईम्स ऑफ इंडिया से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार