Monday, January 27, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपपूनम पाँडे लापता, ढूँढ रही है दो राज्यों की पुलिस

पूनम पाँडे लापता, ढूँढ रही है दो राज्यों की पुलिस

कन्नड़ फिल्म के जरिए डेब्यू करने वाली विवादित मॉडल पूनम पांडे दो राज्यों की पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रही है। मुंबई और बेंगलूरू पुलिस एक मामले में पूनम पांडे को नोटिस थमाना चाहती है लेकिन वह मिल नहीं रही है।   बेंगलूरू की एक कोर्ट में निजी शिकायत की गई थी। इस मामले पर 31 अक्टूबर को सुनवाई है। एस उमेश ने कोर्ट में शिकायत की थी कि भगवान विष्णु के चित्र के साथ पूनम पांडे ने सेमी न्यूड फोटो खिंचवाया था। इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

\n\n

2012 में पूनम पांडे के सेमी न्यूड वाला विज्ञापन छपा था।   शिकायत के बाद पुलिस ने पूनम पांडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत केस दर्ज किया था। कोर्ट ने 7 नवंबर 2012 और 26 फरवरी 2013 को पूनम पांडे के खिलाफ समन जारी किया। पूनम को अपनी सफाई देने के लिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया। दोनों बार वह कोर्ट में पेश नहीं हुई।  पुलिस का कहना है कि पूनम पांडे लापता है,इसलिए वह उसे समन नहीं दे पाई है। इसी साल जून में भी पूनम के खिलाफ समन जारी किया गया। इस बार समन मुंबई के पुलिस कमिश्नर के जरिए देने को कहा गया लेकिन इस बार भी पूनम पांडे को समन नहीं मिला क्योंकि एक आईटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए वह बेंगलूरू में है।

\n.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार