Tuesday, November 19, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडाक निदेशक केके यादव ने हर डाककर्मी से एक पौधा लगाने की...

डाक निदेशक केके यादव ने हर डाककर्मी से एक पौधा लगाने की अपील

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (1-15 जुलाई) के तहत पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों संग पौधारोपण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।

डाक निदेशक श्री यादव ने इस अवसर पर डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधरोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।

सहायक निदेशक इशरा राम ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हर विभागीय डाकघर में पौधरोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक इशरा राम, लेखाधिकारी बी.पी. टाक, सहायक डाक अधीक्षक बी. आर. राठौड़, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, राहुल कुमार, सुरेश भाटी, जगदीश राजपुरोहित, विनय तातेड़, विनोद पुरोहित, चतुर्भुज पालीवाल सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार