डाक निदेशक केके यादव ने हर डाककर्मी से एक पौधा लगाने की अपील

0
124

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (1-15 जुलाई) के तहत पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों संग पौधारोपण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।

डाक निदेशक श्री यादव ने इस अवसर पर डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधरोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया।

सहायक निदेशक इशरा राम ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हर विभागीय डाकघर में पौधरोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर सहायक निदेशक इशरा राम, लेखाधिकारी बी.पी. टाक, सहायक डाक अधीक्षक बी. आर. राठौड़, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, राहुल कुमार, सुरेश भाटी, जगदीश राजपुरोहित, विनय तातेड़, विनोद पुरोहित, चतुर्भुज पालीवाल सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।