Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeखबरेंश्री प्रभु ने उद्योगपतियों से तूफान पीडि़तों की सहायता की अपील की

श्री प्रभु ने उद्योगपतियों से तूफान पीडि़तों की सहायता की अपील की

चक्रवातीय फणी प्रभावित इलाकों में आम अवाम को मदद पहुंचाने के वास्ते सरकारी और निजी स्तर पर हाथ बढ़ाये जाने लगे हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने उद्योग मंडलों को चक्रवात फणि प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत अभियान चलाने की अपील की है. वहीं, वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भी प्रभावित क्षेत्रों में निजी स्तर पर अभियान चलाने का ऐलान किया है.

प्रभु ने उद्योग मंडलों सीआईआई, फिक्की और एसोचैम को टैग करते हुए लिखा कि वाणिज्य एवं उद्योग से जुड़े सभी लोगों से फणी चक्रवात से प्रभावित लोगों की राहत के लिए अभियान चलाने की अपील करते हैं. सभी मंडलों को इस आपदा को लेकर तत्काल कुछ कदम उठाने चाहिए. चक्रवाती तूफान फणी ने पूर्वी राज्य ओड़िशा में काफी तबाही मचायी है और इसकी वजह से कम-से-कम 12 लोगों की जान चली गयी.

उधर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भी शनिवार को ऐलान किया है कि उसने ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में फणी चक्रवात से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए एक आपातकालीन टीम तैनात की है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि ‘हुंडई राहत कार्यबल’ फणी चक्रवात से प्रभावित वाहन मालिकों के लिए सेवाओं को बढ़ायेगा.

एचएमआईएल ने कहा है कि हुंडई ने फणी चक्रवात से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए 26 फ्लैटबेड ट्रक और 21 टोविंग ट्रक के साथ आपाताकालीन सेवा से जुड़ी एक विशेष टीम तैनात की है. हुंडई ने अपनी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निशुल्क नंबर 0124-4343937 को भी चालू कर दिया है. इसके अलावा, चक्रवात से प्रभावित वाहनों की मरम्मत के लिए जरूरी कल-पुर्जों पर विशेष छूट भी दी जा रही है. शुक्रवार को चक्रवाती तूफान फणी ने ओड़िशा में भारी तबाही मचायी और कम-से-कम 12 लोगों की जान चली गयी.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार