क्या राजभाषा विभाग इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करेगा? कार्रवाई के लिए संबंधित विज्ञप्ति जो वेबसाइट पर है, का चित्र :
शर्म करें कि गर्व करें, हिन्दी दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन ने अंग्रेजी में विज्ञप्ति जारी की
महोदय,इन पुरस्कारों का क्या लाभ जब आप हिन्दी दिवस की विज्ञप्ति भी हिन्दी में जारी नहीं कर रहे हैं? यह बहुत ही शर्मनाक है कि राष्ट्रपति सचिवालय में भी हिन्दी का अनादर किया जा रहा है, राजभाषा को नीचे रखते हुए हर कार्य अंग्रेजी में किया जा रहा है। यह विज्ञप्ति हिन्दी में कब आएगी? आम तौर पर राष्ट्रपति सचिवालय में केवल अंग्रेजी में काम हो रहा है और राजभाषा सम्बन्धी प्रगति की त्रैमासिक रिपोर्ट भी नहीं भेजी जा रही है। हिन्दी में विज्ञप्ति लिखने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय एक भी अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है, जो अधिकारी अभी है शायद उनको हिन्दी का ज्ञान नहीं है इसलिए अनुवादक को जब मर्जी पड़ती है वह अंग्रेजी विज्ञप्तियों का दो-चार दिन बाद अनुवाद करके हिन्दी वेबसाइट पर डालकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेता है।
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।