Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीजेल में कैदियों से नहीं मिल सकेंगे पत्रकार और फिल्म निर्माता

जेल में कैदियों से नहीं मिल सकेंगे पत्रकार और फिल्म निर्माता

केंद्र सरकार ने विशेष अनुमति के बगैर पत्रकारों, एनजीओ कार्यकर्ताओं और फिल्म निर्माताओं के जेल में प्रवेश पर रोक लगा दी है।  गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कुमार आलोक ने इस सिलसिले में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने कहा है कि किसी भी पत्रकार, एनजीओ या कंपनी के कर्मचारी को शोध करने, डॉक्यूमेंट्री बनाने, लेख लिखने या साक्षात्कार लेने के लिए जेल में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

हालांकि, यदि कोई फिल्म निर्माता ऐसी डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहता है, जिसका समाज पर सकारात्मक असर पड़ेगा, तो उसे प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। पत्रकारों या किसी अन्य व्यक्ति पर भी यही बात लागू होगी। इस तरह से यदि किसी व्यक्ति को जेल में प्रवेश की इजाजत दी जाती है, तो उसे एक लाख रुपए की जमानत राशि जमा करानी होगी।  डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए सिर्फ हैंडी-कैमरा ले जाने की इजाजत होगी। मोबाइल फोन, कागज, किताब या कलम लेकर नहीं जाने दिया जाएगा।

यह फैसला उस वक्त किया गया जब जेल में बंद कैदियों के साक्षात्कार की कई घटनाएं सामने आई हैं, इनमें 16 दिसंबर के बलात्कार की जघन्य घटना को लेकर ब्रिटिश फिल्मकार लेसली उडविन की ओर से बनाई गई डाक्यूमेंट्री भी शामिल हैं। बता दें कि उन्होंने तिहाड़ जेल में बंद इस मामले के एक दोषी के साक्षात्कार के आधार पर यह डॉक्यूमेंट्री बनाई थी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार