Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिप्रो. अजहर हाशमी द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन

प्रो. अजहर हाशमी द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन

भोपाल। श्रीमद्भगवद्गीता आयोजन समिति, भोपाल द्वारा संत परम्परा के वाहक एवं भारतीय संस्कृति के अध्येता प्रोफेसर अजहर हाशमी-रतलाम (म.प्र.) का श्रीमद्भगवद्गीता पर प्रवचन दिनांक 28, 29 एवं 30 नवम्बर, 2017 को प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से मानस भवन, रामकिंकन सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल में होगा।

प्रो. हाशमी की कवता ‘बेटियां पवन दुआएं’ मध्य प्रदेश बोर्ड पाठ्यपुस्तक कक्षा 10वीं ‘नवनीद’ में शामिल है। इसी कविता से मध्य प्रदेश शासन ने वर्ष 2011 में अपना बेटी बचाओ अभियान प्रारंभ किया था। प्रो. हाशमी रतलाम के निवासी हैं। उन्हें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में शासकीय और अशासकीय अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. हाशमी श्रेष्ठ कवि, साहित्यकार और लेखक भी हैं। आप समाचार-पत्रों में स्थाई स्तम्भकार हैं। प्रो. हाशमी विदेश यात्रा भी कर चुके हैं।

आयोजन समिति के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार तथा शिक्षाविद् डॉ. प्रेम भारती, डॉ. देवेन्द्र दीपक, रमाकांत दुबे एवं आयोजन समिति में डॉ. नुसरत मेहदी, जया आर्य, डॉ. प्रकाश बरतूनिया, आशीष भारती एवं राकेश सिंह आदि हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार