Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपनिर्माता अनूप जलोटा व निर्देशक अनिल दत्त की फ़िल्म करतूत का संगीत...

निर्माता अनूप जलोटा व निर्देशक अनिल दत्त की फ़िल्म करतूत का संगीत जारी

निर्माता अनूप जलोटा और कौशल्या फिल्म्स की हिंदी फिल्म करतूत का संगीत जारी किया गया। इस अवसर पर लेखक निर्देशक अनिल दत्त, अनूप जलोटा, एक्टर साहिल कोहली, उत्कर्षा नायक उपस्थित थे।

इस अवसर पर अनूप जलोटा ने बताया कि जब निर्देशक अनिल दत्त ने इस फ़िल्म की कहानी मुझे सुनाई तो मुझे लगा कि इसे प्रोड्युस करना चाहिए। समाज की कुछ बुराइयों को हटाने का एक सन्देश इस फ़िल्म के जरिये दिया गया है। फ़िल्म का आज म्युज़िक लांच किया गया है। टी सीरीज से इसका बेहद खूबसूरत गीत छाप तिलक रिलीज होते ही लोकप्रिय हो रहा है, यह गीत सुनिधि चौहान ने गाया है।”

अनूप जलोटा ने इस फ़िल्म में एक पुलिस कमिश्नर की भूमिका भी निभाई है। वह एक ऐसे पुलिस कमिश्नर हैं जो समाज की बुराइयों को दूर करने के मिशन पर है।

अनिल दत्त ने आगे कहा कि अनूप जलोटा को इस फ़िल्म की कहानी के मैंने केवल दस सीन सुनाए थे और वह इस फ़िल्म से जुड़ने के लिए तैयार हो गए।अनूप जलोटा की विशेषता यह है कि वह नई प्रतिभाओं को एक मौका देते हैं। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया हालांकि बतौर डायरेक्टर यह मेरी पहली फ़िल्म है। सुनिधि चौहान के अलावा फ़िल्म में जावेद अली, साधना सरगम, श्रेया घोषाल शाहिद माल्या की आवाज़ में भी गाने हैं।

इस फ़िल्म की कहानी के संदर्भ में निर्देशक अनिल दत्त ने बताया कि यह एक पति पत्नी की कहानी है। गांव की एक लड़की की शादी मुम्बई के अमीर व्यक्ति से होती है। शादी के बाद गांव से वह लड़की मुम्बई आती है, एक बड़े बिज़नसमैन के घर का माहौल अलग होता है। पति पत्नी की सोच अलग होती है और इससे रिश्ते में ट्विस्ट आ जाता है। मदालसा शर्मा ने फ़िल्म में निगार का रोल किया है। उनके पति का रोल साहिल कोहली ने निभाया है। फ़िल्म में हिमानी शिवपुरी, शुभांगी लाटकर, उत्कर्षा नाईक़ और अनूप जलोटा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अनिल दत्त ने बताया कि फ़िल्म की कहानी में करतूत किसकी है इसके लिए दर्शकों को फ़िल्म देखनी होगी। यह बेहद साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है।फ़िल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार