कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर की आमसभा में किसी भी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने अपने भाषण में धर्म की बात जरूर की थी, लेकिन इससे दो धर्मो के प्रति वैमन्यस्ता का माहौल बने ऐसा प्रतीत नहीं होता। यह खुलासा इंदौर कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद को भेजी गई रिपोर्ट में किया है। उन्होंने रिपोर्ट के साथ आमसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण की सीडी भी भेजी है।
इंदौर कलेक्टर की रिपोर्ट और सीडी मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने इसे विशेष वाहक के हाथ से दिल्ली भेज दिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर की जनसभा को संबोधित करते हुए धार्मिक समुदायों के बीच घृणा की भावना एवं जनता के बीच भ्रम फैलाकर आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया है।
तोमर ने अपनी शिकायत में कहा कि गांधी ने जनसभा में कहा कि मैं मुजफ्फरनगर गया था वहां एक आईबी अधिकारी ने मुझे बताया कि यहां दस-पंद्रह मुसलमान ल़़डके हैं। उनके भाई-बहनों को मारा गया है और पाकिस्तान उनसे संपर्क कर रहा है। तोमर ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि इस भाषषण से न सिर्फ चुनाव आयोग की आदर्श संहिता का उल्लंघन हुआ है बल्कि गांधी ने साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़का कर आईपीसी की धारा 153 एक का भी अपराध किया है