Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeखबरेंरेल मंत्री श्री प्रभु द्वारा मुंबई के अहम रेल मुद्दों की ...

रेल मंत्री श्री प्रभु द्वारा मुंबई के अहम रेल मुद्दों की समीक्षा

मुंबई। भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रविवार, 14 अगस्त, 2016 को चर्चगेट मुख्यालय स्थित पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में 14605/14606 जम्मूतवी-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घाटक सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शुभारम्भ समारोह के बाद माननीय रेल मंत्री द्वारा एमयूटीपी फेज-III, स्टेशन विकास योजनाओं, संचार आधारित सिगनल प्रणाली एवं यात्री सुविधाओं से सम्बंधित विभिन्न बकाया मामलों सहित पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के मुंबई उपनगरीय खंडों से जुड़े अहम मुद्दों की समीक्षा की गई तथा पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के महाप्रबंधकों तथा मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सहित विभिन्न वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। हैं।

ट्रेन के शुभारम्भ समारोह के प्रारम्भ में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए माननीय रेल मंत्री महोदय ने जम्मू एवं हरिद्वार के तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को नई रेल सेवा के शुभारम्भ की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अखिल अग्रवाल, मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रभात सहाय, पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकुल जैन के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ रेल अधिकारी भी मौजूद थे। जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन की उद्घाटक सेवा 14 अगस्त, 2016 को 12.10 बजे रवाना हुई और उसी दिन 22.25 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुँची। इस ट्रेन का नियमित परिचालन सोमवार, 15 अगस्त, 2016 से शुरू हो जायेगा।

फोटो कैप्शन:- भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु रविवार, 14 अगस्त, 2016 को पश्चिम रेलवे के चर्चगेट मुख्यालय स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मूतवी-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित करते हुए तथा मुंबई की अहम रेल मुद्दों की समीक्षा बैठक में पश्चिम रेलवे, मध्य रेल और मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन उच्चाधिकारियों से चर्चा करते हुए। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अखिल अग्रवाल और मुंबई रेल विकास कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रभात सहाय भी दिखाई दे रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार