नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को पुरुषों के वरिष्ठ वर्ग की 60वीं फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन वर्ग तथा महिलाओं के वरिष्ठ वर्ग की 18वीं राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया।
राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय रेलवे कर रहा है। चैंपियनशिप 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी। चैम्पियनशिप में रेलवे सहित सभी राज्यों के 1200 से अधिक पहलवान और अधिकारी हिस्सा लेंगे।
चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। रेलवे बोर्ड के सदस्य स्टॉफ तथा रेलवे खेल प्रोत्साहन बोर्ड (आरएसपीबी) के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, आरएसपीबी की सचिव रेखा यादव और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष तथा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सहित रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
रेल मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय रेल देश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है और भारतीय रेल महिलाओं को भी खेलों में आगे बढऩे की दिशा में प्रोत्साहन देती है। कुश्ती का देश की प्रचीन धरोहर बताते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी प्राचीन परंपरा से जुड़ी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमने कुश्ती में शानदार सफलताएं हासिल की हैं।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु की बातों का समर्थन करते हुए कुश्ती को देश की प्राचीन परंपरा से जुड़ा हुआ खेल बताया।
उन्होंने कहा कि यह खेल ग्रामीण क्षेत्रों से निकल कर शहरी क्षेत्रों में पहुंचा है। इस खेल ने प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को न केवल रोजगार दिया है बल्कि अच्छे स्वास्थ के प्रति भी लोगों को जागरूक किया है।
उल्लेखनीय है कि कुश्ती ने देश को न केवल खेलों के महाआयोजन ओलंपिक में ढेरों पदक दिलाएं हैं बल्कि कई शीर्ष पहलवान भी विश्व में अपनी चमक बिखेरने में सफल रहे हैं। अर्जुन पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे गए शीर्ष पहलवान सुशील कुमार रेलवे से ही हैं।
चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले पहलवानों में भारतीय रेल के स्टार पहलवान बजरंग,राहुल अवारे,संदीप तुलसी यादव, सत्यव्रत कादियान,ललिता सहरावत,नवजोत कौर और साक्षी मलिक हैं। दिल्ली इस चैम्पियनशिप की मेजबानी 20 वर्षों बाद कर रहा है। प्रतियोगिता फ्रीस्टाइल,ग्रीकोरोमन में विभिन्न भार वर्गों में आयोजि होगी।