Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए रेल ज़ोन सचिव हिमांशु जैन

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए रेल ज़ोन सचिव हिमांशु जैन

रायपुर । रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्री व्ही. के.यादव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन सचिव हिमांशु जैन को रेल मंत्रालय का पुरस्कार प्रदान किया । मुम्बई में सम्पन्न 64 वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में श्री जैन को रेलवे के कायाकल्प पर हुई राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में पहला गौरवशाली स्थान हासिल करने पर इस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मालूम रहे कि एसईसीआर के युवा सेक्रेटरी हिमांशु जैन तकनीकी, प्रशासकीय और रचनात्मक आयामों को मिलाकर तीन बार राष्ट्रीय रेल पुरस्कार के अलावा रेलवे के महानिदेशक पदक से भी पुरस्कृत किए गए हैं । अपने नीतिदीर्घ निबंध में ज़ोन सचिव श्री जैन ने भारतीय रेल की वैश्विक पहचान के अहम पहलुओं को शानदार शब्दों में रचकर दिखाया है । इसके अतिरिक्त उन्होंने रोजमर्रे की ज़िंदगी को आसान बनाने और देश की आन-बान-शान बढ़ाने में भारतीय रेल की सशक्त और समर्पित ताकत को वाणी देते हुए निबंध में भावी संभावनाओं को रेखांकित किया है । विद्वान निर्णायकों की प्रवर ने हिमांशु जैन के लेखन को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार घोषित किया ।

गौरतलब है कि आईआईटी मुम्बई से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में एम.टेक की उपाधि प्राप्त हिमांशु जैन, भारतीय रेल सेवा को देश की सेवा के मद्देनजर गौरव का विषय और बेहतर कर दिखाने का मुकम्मल अवसर भी मानते हैं । रेल परिवार के आयोजनों में उनकी आवाज़ अक्सर सुनी जाती है । स्कूल और कॉलेज के दौर में भी हिमांशु जैन ने लेखन और संभाषण कला में कई पुरस्कारों से नवाज़े गए थे ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार