Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेराजदीप सरदेसाई, राघव बहल सहित 7 पत्रकारों पर चलेगा मुकदमा

राजदीप सरदेसाई, राघव बहल सहित 7 पत्रकारों पर चलेगा मुकदमा

जुलाई 2006 में ‘शैतान डॉक्टर’ नाम से स्टिंग का प्रसारण करने वाला तत्कालीन चैनल ‘आईबीएन7’ (अब न्यूज18इंडिया) के मालिक-संपादक समेत 9 लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को पलट दिया है, जिसमें कहा गया था कि दो लोगों को छोड़कर चैनल मालिक व संपादक समेत बाकी 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाएगा।

चैनल ने जुलाई 2006 में गाजियाबाद में ‘शैतान डॉक्टर’ के नाम से स्टिंग किया था। यह स्टिंग डॉक्टर अजय अग्रवाल के खिलाफ था, जोकि वर्तमान में नोएडा जिला अस्पताल में सीएमएस के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्टिंग को पूरी तरह गलत बताते हुए गाजियाबाद की अदालत में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिनमें राजदीप सरदेसाई, आशुतोष, राघव बहल, अरुंदोदय मुखर्जी, संजय राय चौधरी, हर्ष चावला, समीर मनचंदा, नीति टंडन और जमशेद खान के नाम शामिल थे। बाद में चैनल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने स्टिंग को गलत मानते हुए चैनल के दो कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दे दी, लेकिन बाकी 7 के खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी। इसके खिलाफ पीड़ित ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की। जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस आदर्श गोयल की खंडपीठ ने हाई कोर्ट का आदेश पलटते हुए चैनल मालिक व संपादक समेत बाकी 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाने पर लगी रोक हटा ली।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार