Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिराखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने जारी किए वाटरप्रूफ लिफाफे

देश भर में भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जायेगा । डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिए खास तैयारियां की हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ में राखी भेजने के लिए रंगीन व वाटरप्रूफ लिफाफे जारी किए गये हैं।

चीफ पोस्टमास्टर श्री सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि यह लिफाफे लखनऊ जी.पी.ओ में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं राखियाँ सुरक्षित रहेंगी। इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिए रंगीन व डिजाइनर बनाया गया है। लिफाफे का आकार 11 सेमी x 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपये है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेज़ी में राखी लिफाफा लिखा है। इसके नीचे दाहिने तरफ, “हैप्पी राखी” लिखा गया है। रंगीन और डिजाइनर लिफाफा होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगी व साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही राखियों का समय से एवं सुरक्षित वितरण कराने में सहूलियत होगी।

With regards

मुख्य डाकपाल / Chief Postmaster

लखनऊ ज़ीपीओ / Lucknow GPO

लखनऊ – २२६00१ / Lucknow – 226001

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार