नेस्ले की मैगी पर बैन लगने के बाद लोग काफी निराश हुए थे. पर अब बाबा रामदेव का पतंजिल योग पीठ उनके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. बाबा रामदेव ‘मैगी’ को ‘आटा नूडल्स’ बनाकर नए कलेवर और नए स्वाद के साथ बाजार में लेकर आए हैं. हरिद्वार में रामदेव ने ‘पतंजलि आटा नूडल्स’ को लॉन्च किया. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को नूडल्स खिलाए भी गए. इतना ही नहीं, रामदेव ने भी पतंजलि के आटा नूडल्स का लुत्फ लिया. इस नूडल्स को फिलहाल मीडिया से दूर रखा गया है.
मैगी पर बैन लगने के बाद रामदेव ने कहा था कि हम बच्चों को वही स्वाद और उनकी पसंद वापस लौटाने की कोशिश करेंगे. इस स्वदेशी नूडल्स में कोई हानिकारक तत्व भी नहीं होगा. हमारा लक्ष्य देश के लोगों को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करना और कम दाम में बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना है. उन्होंने देश के लोगों से स्वदेशी चीजें अपनाने की अपील की थी. साथ ही ये भी कहा था कि हमें ऐसी कंपनी नहीं चाहिए, जो आपके बच्चों को ज़हर खिलाती हो.