Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतमध्‍य रेल की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 156 वीं बैठक सम्‍पन्‍न

मध्‍य रेल की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 156 वीं बैठक सम्‍पन्‍न

मुंबई। मध्‍य रेल की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई की 156वीं बैठक संपन्‍न हुई। बैठक की अध्‍यक्षता श्री देवेन्‍द्र कुमार शर्मा, महाप्रबंधक, मध्‍य रेल ने की। बैठक में विशेष रूप से रेल मंत्रालय नई दिल्‍ली की रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के सदस्‍य श्री दर्शन सिंह जग्‍गी एवं डॉ. गजभान मुकुट शर्मा उपस्थित थे। प्रारंभ में महाप्रबंधक, मध्‍य रेल एवं उपस्थित गणमान्‍य अतिथियों द्वारा मध्‍य रेल मुख्‍यालय की ई-पत्रिका उड़ान के जुलाई-दिसंबर, 2016 अंक- 8 का विमोचन किया गया। बैठक में मध्‍य रेल के मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्‍य इंजीनियर श्री एस.के.कुलश्रेष्‍ठ के अलावा रेलवे के सभी विभागों के प्रधान विभागाध्‍यक्ष, नागपुर, मुंबई, भुसावल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, सोलापुर के मंडल रेल प्रबंधक एवं परेल, मांटुगा, मनमाड़, कुर्डवाड़ी, भुसावल, नासिक रोड एवं भायखला कारखानों के मुख्‍य कारखाना प्रबंधक उपस्थित थे।

इस बैठक में दि. 31.12.2016 को समाप्‍त तिमाही में सरकारी कामकाज में राजभाषा के प्रचार -प्रसार की विस्‍तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं विचार-विमर्श के उपरांत आवश्‍यक निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर भुसावल मंडल के अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अरुण धार्मिक ने विद्युत लोको शेड, भुसावल की गतिविधियों पर हिंदी में एक प्रस्‍तुतिकरण दिया। बैठक में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, मुंबई के डॉ. राकेश पाराशर, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) भी उपस्थित थे।

बैठक के अंत में महाप्रबंधक एवं उपस्थित गणमान्‍य सदस्‍यों एवं अधिकारियों ने मध्‍य रेल मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों, मंडलो, कारखानों, इकाईयों आदि में प्रयुक्‍त रबड़ की मोहरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

बैठक का संचालन मध्‍य रेल के उप महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री विपिन पवार द्वारा तथा तथा आभार प्रदर्शन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी, श्री राम प्रसाद शुक्‍ल ने आभार प्रदर्शन किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार