मुंबई। पश्चिम रेलवे द्वारा अपने सभी कर्मचारियों में उत्पादकता एवं क्षमता बढ़ाने हेतु 1 अप्रैल, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक प्रोजेक्ट सक्षम-II के तहत कर्मचारी प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदुओं को विभिन्न मॉड्यूल के रूप में चिह्नित किया गया है तथा उच्चस्तर की दक्षता को प्राप्त करने के लिए संसाधनों का डाटाबेस उपलब्ध कराने वाली संक्षिप्त पुस्तिका में संग्रहित किया गया है। ट्रेनिंग मॉड्यूल की एक पुस्तिका ‘कम्पेंडियम बुकलेट’ का विमोचन 3 जून, 2019 को पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ए. के. गुप्ता द्वारा अपर महाप्रबंधक श्री वी. के. त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री संजय सूरी तथा अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में किया गया।
पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है तथा भारतीय रेलवे पर यह सीखने का दर्शन शाॉा है। प्रशिक्षण से तेजी से बदलती हुई तकनीकों, उत्पादों, सेवाओं और नीतियों को जानने में आसानी होती है। प्रोजेक्ट सक्षम-II के अंतर्गत सप्ताह भर पश्चिम रेलवे के सभी कर्मचारियों को उनके सम्बंधित क्षेत्र से सम्बंधित प्रशिक्षण एवं ज्ञान दिया जायेगा। यह कार्य स्थल पर ही पाँच दिन के अवधि का ‘ऑन द जॉब’ प्रशिक्षण होगा या प्रशिक्षण की प्रकृति के अनुसार रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र में क्लास रूप ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग प्रबंधक अपेक्षित संसाधन और आधारभूत संरचना प्रदान करने के लिए तथा कार्य स्थल पर समुचित ज्ञान दक्षता और माइंड सेट उपलब्ध कराने के लिए पूरे परियोजना के दौरान सक्रिय रहेंगे।
फोटो कैप्शन: पश्चिम रेलवे तथा मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ए. के. गुप्ता, अपर महाप्रबंधक श्री वी. के. त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री संजय सूरी तथा अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में ट्रेनिंग मॉड्यूल की कम्पेंडियम बुकलेट का विमोचन करते हुए।