Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतविश्व हिंदी सम्मेलन में पहुँचे 38 देशों के प्रतिनिधि

विश्व हिंदी सम्मेलन में पहुँचे 38 देशों के प्रतिनिधि

पोर्ट लुई, मारीशस। मारीशस की राजधानी पोर्ट लुई में ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन का आगाज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद हुआ। इस कार्यक्रम में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार भी मौजूद थे। सम्मेलन का आगाज करने से पहले सभी ने मौन रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस में जिस साइबर टॉवर को तैयार करने में अटल जी ने योगदान दिया उसे अब अटल बिहारी वाजपेयी टॉवर के नाम से जाना जाएगा।

सम्मेलन की आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य विषय हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति है। इसमें भाग लेने के लिए भारत से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू, मानव संसाधन राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह शुक्रवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से पहुंच चुके हैं।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अलावा 38 देशों के प्रतिभागी भी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पोर्ट लुई पहुंच चुके हैं। इसके पहले 1976 और 1993 में पोर्ट लुई में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। ये तीसरा मौका है जब यह सम्मेलन पोर्ट लुई में हो रहा है। सम्मेलन का आयोजन ‘स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र’ में हो रहा है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार