Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeराजनीतिश्री सुनील देवधर को दक्षिण फतह करने की जिम्मेदारी

श्री सुनील देवधर को दक्षिण फतह करने की जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा में वामपंथ का गढ़ ढहाकर भगवा फहराने में अहम भूमिका निभाने वाले तेजतर्राट और कुशल रणनीतिकार श्री सुनील देवधर को राष्ट्रीय मंत्री के रूप में पदोन्नत किया है। इसके साथ ही उन्हें आंध्र प्रदेश का सह-प्रभारी भी नियुक्त किया है।

श्री सुनील देवधर अब आंध्र में भी चुनावी रणनीति के साथ पार्टी संगठन को मज़बूती देने का काम करेंगे. राज्य में 2019 में लोक सभा के साथ ही विधानसभा चुनाव हैं. यहां फिलहाल चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की सरकार है. टीडीपी ने इसी साल भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) छोड़ा है. अभी तक तो वह केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा के साथ सरकार में साझीदार थी. देवधर चन्द्राबाबू नायडू की चुनौती से निपटने की रणनीति पर काम करेंगे।

श्री अमित शाह ने देवधर के साथ केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य वी मुरलीधरन को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा पीएस श्रीधरन पिल्लई को पार्टी की केरल इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है. वे कुम्मनम राजशेखरन की जगह ले रहे हैं, जिन्हें इसी साल मई में मिज़ाेरम का राज्यपाल बना दिया गया था. साथ ही अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रमुख दुष्यंत कुमार गौतम को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है और वाई सत्य कुमार को राष्ट्रीय मंत्री के तौर पर नियुक्ति दी गई है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार