Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे की राजधानी एवं शताब्‍दी सहित कुछ विशेष ट्रेनों के समय...

पश्चिम रेलवे की राजधानी एवं शताब्‍दी सहित कुछ विशेष ट्रेनों के समय में संशोधन

मुंबई। राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 1 दिसम्‍बर, 2020 से संशोधन किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पारिचालनिक कारणों से कुछ ट्रेनों के समय में 1 दिसम्‍बर, 2020 से संशोधन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के समय में संशोधन का विवरण नीचे दिया जा रहा है :-

1). ट्रेन सं. 02951/02952 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

ट्रेन सं. 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस 1 दिसम्‍बर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 17.30 बजे की बजाय 17.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में बोरीवली स्‍टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बोरीवली (17.22/17.24), सूरत (19.43/19.48), वडोदरा (21.03/21.13), रतलाम (00.25/00.28) और कोटा स्‍टेशन पर (03.15/03.20) होगा। यह ट्रेन 08.32 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02952 नई दिल्‍ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस 2 दिसम्‍बर, 2020 से नई दिल्‍ली से 17.00 बजे की बजाय 16.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय कोटा (21.30/21.40), रतलाम (00.27/00.30), वडोदरा (03.40/03.50), सूरत (05.13/05.18) और बोरीवली (07.42/07.44) रहेगा। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल 08.35 बजे पहुँचेगी।

2). ट्रेन सं. 02953/02954 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस (प्रतिदिन)

ट्रेन सं. 02953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस 1 दिसम्‍बर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 17.40 बजे की बजाय 17.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अब अंधेरी स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बोरीवली (17.33/17.35), वापी (18.54/18.57), वलसाड (19.17/19.19), सूरत (20.10/20.15), भरूच (20.49/20.51), वडोदरा (21.40/21.49), रतलाम (01.13/01.15), कोटा (04.10/04.20), सवाई माधोपुर (05.23/05.25) और मथुरा जंक्शन (07.58/08.00) रहेगा। यह ट्रेन 09.43 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02954 हज़रत निज़ामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी विशेष एक्‍सप्रेस 2 दिसम्‍बर, 2020 से हज़रत निज़ामुद्दीन से 17.20 बजे की बजाय 17.15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मथुरा जंक्शन (18.43/18.45), सवाई माधोपुर (20.48/20.50), कोटा (22.00/22.10), रतलाम (01.05/01.07), वडोदरा (04.26/04.34), भरूच (05.19/05.21), सूरत (06.13/06.18), वलसाड (07.08/07.10), वापी (07.27/07.29) और बोरीवली (09.10/09.12) होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

3). ट्रेन सं. 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्‍दी विशेष एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में 6 दिन)

ट्रेन सं. 02009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्‍दी विशेष एक्‍सप्रेस 1 दिसम्‍बर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 06.30 बजे की बजाय 06.40 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बोरीवली (07.01/07.04), वापी (08.27/08.29), सूरत (09.34/09.39), भरूच (10.13/10.15), वडोदरा (11.05/11.10), आणंद (11.43/11.44) और नडियाड (11.59/12.00) होगा। यह ट्रेन 13.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02010 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल शताब्‍दी विशेष एक्‍सप्रेस 1 दिसम्‍बर, 2020 से अहमदाबाद से 14.45 बजे की बजाय 14.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय नडियाद (15.19/15.21), आणंद (15.35/15.37), वडोदरा (16.07/16.12), भरूच (16.59/17.01), सूरत (17.50/17.55), वापी (18.56/18.58) और बोरीवली (20.25/20.28) होगा। यह ट्रेन 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी।

4). ट्रेन सं. 02244/02243 बांद्रा टर्मिनस-कानुपर सेंट्रल सुपरफास्‍ट विशेष (साप्‍ताहिक)

ट्रेन सं. 02244 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल विशेष ट्रेन 4 दिसम्‍बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बोरीवली (05.30/05.33), वापी (07.12/07.14), सूरत (08.32/08.37), भरूच (09.17/09.19), वड़ोदरा (10.24/10.34), गोधरा जंक्शन (11.55/11.57) और रतलाम (14.20/14.40) बजे होगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल 07.15 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02243 कानपुर सेंट्रल-बांद्रा टर्मिनस विशेष 2 दिसम्‍बर, 2020 से कानपुर सेंट्रल से 18.20 की बजाय 18.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय नागदा (09.33/09.35), रतलाम (10.10/10.30), गोधरा (13.23/13.25), वडोदरा (14.19/14.29), भरूच (15.28/15.30), सूरत (16.55/17.00), वापी (18.08/18.10) और बोरीवली (20.08/20.10) होगा। यह ट्रेन 20.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

5). ट्रेन सं. 02248/02247 साबरमती-ग्‍वालियर सुपरफास्‍ट विशेष (त्रि-साप्‍ताहिक)

ट्रेन सं. 02248 साबरमती-ग्‍वालियर विशेष ट्रेन 28 नवम्‍बर, 2020 से साबरमती से 16.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन की यह जोड़ी, जो पहले अहमदाबाद स्टेशन पर ओरिजिनेट/टर्मिनेट हो रही थी, अब साबरमती स्टेशन से ओरिजिनेट/टर्मिनेट होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय महेसाणा (17.38/17.40) और पालनपुर (19.03/19.05) होगा। यह ट्रेन 09.25 बजे ग्‍वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02247 ग्‍वालियर- साबरमती विशेष ट्रेन 28 नवम्‍बर, 2020 से ग्‍वालियर से 20.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय पालनपुर (09.42/09.44) और महेसाणा (10.28/10.30) बजे होगा। यह ट्रेन 11.50 बजे साबरमती पहुँचेगी।

6). ट्रेन सं. 02548/02547 साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्‍ट विशेष (सप्‍ताह में 4 दिन)

ट्रेन सं. 02548 साबरमती-आगरा कैंट विशेष ट्रेन 29 नवम्‍बर, 2020 से साबरमती से 16.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन की यह जोड़ी, जो पहले अहमदाबाद स्टेशन पर ओरिजिनेट/टर्मिनेट हो रही थी, अब साबरमती स्टेशन से ओरिजिनेट/टर्मिनेट होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय महेसाणा (17.38/17.40) और पालनपुर (19.03/19.05) होगा। यह ट्रेन 07.15 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02547 आगरा कैंट-साबरमती विशेष ट्रेन 27 नवम्‍बर, 2020 से आगरा कैंट से 22.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय पालनपुर (09.42/09.44) और महेसाणा (10.28/10.30) होगा। यह ट्रेन 11.50 बजे साबरमती पहुँचेगी।

7). ट्रेन सं. 01104/01103 बांद्रा टर्मिनस-झाँसी सुपरफास्‍ट विशेष (द्वि-साप्‍ताहिक)

ट्रेन सं. 01104 बांद्रा टर्मिनस-झाँसी विशेष ट्रेन 1 दिसम्‍बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बोरीवली (05.30/05.33), वापी (07.12/07.14), सूरत (08.32/08.37), भरूच (09.18/09.20), वड़ोदरा (10.24/10.34), गोधरा जंक्शन (11.55/11.57), दाहोद (12.43/12.45) रतलाम (14.30/14.40), नागदा (15.43/15.45), उज्जैन (16.55/17.10) और मक्सी (18.00/18.02) होगा। यह ट्रेन 05.00 बजे झाँसी पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01103 झाँसी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 29 नवम्‍बर, 2020 से झाँसी से 16.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (03.05/03.07), उज्जैन (03.55/04.10), नागदा (05.08/05.10), रतलाम (06.05/06.15), दाहोद (07.39/07.41), गोधरा (08.53/08.55), वडोदरा (10.00/10.10), भरुच (11.18/11.20), सूरत (12.25/12.30), वापी (13.38/13.40) और बोरीवली (15.14/15.17) होगा। यह ट्रेन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

8). ट्रेन सं. 04189/04190 दौंड-ग्‍वालियर सुपरफास्‍ट विशेष (साप्‍ताहिक)

ट्रेन सं. 04189 दौंड-ग्‍वालियर विशेष ट्रेन 29 नवम्‍बर, 2020 से दौंड से 23.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय वसई रोड (04.40/04.45), बोईसर (05.21/05.23), वापी (06.11/06.13), वलसाड (06.34/06.36), सूरत (07.30/07.35), भरूच (08.10/08.12), वडोदरा (09.03/09.13) और गोधरा (10.23/10.25) होगा। यह ट्रेन 01.10 बजे ग्‍वालियर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 04190 ग्‍वालियर-दौंड विशेष ट्रेन 28 नवम्‍बर, 2020 से ग्‍वालियर से 17.15 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय गोधरा (06.21/06.23), वडोदरा (07.15/07.25), भरूच (08.11/08.13), सूरत (09.37/09.42), वलसाड (10.32/10.34), वापी (10.54/10.56), बोईसर (11.35/11.37) और वसई रोड (12.25/12.30) होगा। यह ट्रेन 18.20 बजे दौंड पहुँचेगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार