Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा अहमदाबाद मंडल का संरक्षा निरीक्षण

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा अहमदाबाद मंडल का संरक्षा निरीक्षण

मुंबई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने 23 दिसंबर, 2021 को अहमदाबाद मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया। पालनपुर-अहमदाबाद खंड के गहन निरीक्षण के दौरान श्री कंसल ने पुलों, कर्वों, समपार फाटकों आदि पर संरक्षा मानकों के साथ-साथ पालनपुर, सिद्धपुर, उंझा, महेसाणा और साबरमती स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक के साथ प्रमुख विभागाध्यक्ष, अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और मंडल शाखा अधिकारी भी थे। श्री कंसल ने साबरमती में माननीय सांसदों डॉ. किरीटभाई सोलंकी और श्री नरहरि अमीन, पालनपुर में माननीय सांसद श्री दिनेश अनावाडीया और महेसाणा में माननीय विधायक श्री रमनभाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने अहमदाबाद मंडल में चल रही विभिन्न ढांचागत और विकास परियोजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया और माननीय सांसदों द्वारा दिए गए सुझावों को भी नोट किया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री कंसल ने पालनपुर स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर लिया। स्टेशन के गहन निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा रनिंग रूम, क्रू लॉबी, एआरएमई और आरआरआई का निरीक्षण किया और रनिंग रूम में नवविकसित महिला क्रू विश्राम सुविधा का उद्घाटन किया। श्री कंसल ने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कई सुविधाओं का उद्घाटन किया जिसमें एक चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, 12 टाइप III क्वार्टर एक बगीचे के साथ शामिल हैं।

महाप्रबंधक ने पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस), ई-सेफ ऑपरेशन और सीसीटीवी रूम का भी उद्घाटन किया। इसके बाद श्री कंसल ने पालनपुर स्टेशन पर जन प्रतिनिधियों, पश्चिम रेलवे के ट्रेड यूनियनों/एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों और प्रेस मीडिया से बातचीत की। सिद्धपुर जाने के क्रम में महाप्रबंधक ने उमरदशी और छापी स्टेशनों के बीच एक महत्वपूर्ण पुल का संरक्षा निरीक्षण किया। सिद्धपुर स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन और स्टाफ क्वार्टर का गहन निरीक्षण किया और साथ ही रेलवे कॉलोनी गार्डन, गैंग टूल कम रेस्ट रूम और सोलर वाटर कूलर का उद्घाटन किया. तत्पश्चात श्री कंसल ने उंझा स्टेशन पर संरक्षा पहलुओं का निरीक्षण किया, जहां यात्री सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक किया गया।

श्री कंसल ने महेसाणा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने आरआरआई, एसएसपी, ओएचई डिपो, गैंग और एक बड़े कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। महेसाणा में महाप्रबंधक ने स्टाफ क्वार्टर, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम, क्वार्टर मॉड्यूल, सर्कुलेटिंग एरिया में पुनर्निर्मित उद्यान, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, क्विक वाटरिंग सिस्टम, ई-बीट पेट्रोलिंग मैनेजमेंट ऐप और एस एंड टी ट्रेनिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया। एचआरएमएस पर एक आकर्षक और ज्ञानवर्धक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। श्री कंसल ने सूचना समृद्ध पुस्तिकाएं, पत्रक, पोस्टर और सूचनात्मक बोर्ड जारी किए जिससे कर्मचारियों को उनके दिन-प्रतिदिन के कार्य में लाभ होगा। इसके बाद महाप्रबंधक श्री कंसल ने जगुदान स्टेशन पर समपार, अंबलियासन स्टेशन पर पुल और कर्वों और डंगरवा-खोडियार खंड का संरक्षा निरीक्षण किया। साबरमती में श्री कंसल ने स्टेशन पर उत्पन्न अपसाइकल और रिसाइकिल रेलवे सामग्री/कचरे से बने मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट का उद्घाटन किया और जन प्रतिनिधियों, पश्चिम रेलवे के ट्रेड यूनियनों/एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों और प्रेस मीडिया के साथ बातचीत की।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार