शुक्रवार को जोधपुर के सत्र न्यायालय (सेशंस कोर्ट) में हुई डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद अदालत ने शनिवार को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि शुक्रवार की रात भी सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ही काटनी होगी। कोर्टरूम में जमानत की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने कहा कि शनिवार सुबह 10:30 बजे अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
सरकारी वकील के एक दलील ने सलमान खान की बेल का खेल बिगाड़ दिया। दरअसल, सरकारी वकील ने कोर्ट में कहा कि सलमान को सजा तीन साल से ज्यादा की हुई है, इसलिए इस मामले में सीजेएम कोर्ट के रिकॉर्ड देखे जाने चाहिए। जज ने इस दलील को स्वीकार कर लिया और सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी।
गौरतलब है कि गुरुवार को जेल में सलमान को कैदी संख्या 106 नंबर दिया गया। जोधपुर की सेंट्रल जेल में उन्हें जेलर के कमरे के पास बनी एक सेल में रखा गया है। इसे व्यक्तिगत सेल माना जाता है। उल्लेखनीय है कि 1998 में काले हिरण का शिकार करने के मामले में जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।