भुवनेश्वर। स्थानीय केआर कंवेशन में दिनांकः16 अक्तूबर को दिन के 12.00 बजे बिश्वास की ओर से अपनी एजीएम बुलाई गई जिसमें बिश्वास के पुनः अध्यक्ष बने संजय झा तथा सचिव बने ,चन्द्रशेखर सिंह,उपाध्यक्ष,अजय बहादुर सिंह तथा कोषाध्यक्ष,किसलय कुमार समेत सभी पदाधिकारी पुनः नये सत्र के लिए सर्वसम्मति से चुन लिए गये।कार्यक्रम की प्रारंभिक जानकारी सचिव चन्द्रशेखर सिंह ने दी। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ उसके उपरांत बिश्वास के दिवंगत सदस्यों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। स्वागतभाषण अध्यक्ष संजय झा ने दिया। उसके उपरांत सचिव ने पिछले सत्र के कार्याकाल के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने सदन से निवेदन किया कि कोरोना के कारण पिछली कार्याकारिणी कोई काम नहीं कर सकी है इसलिए उसे एक मौका और दिया जाय। उसके उपरांत करतल ध्वनि के बीच सर्वसम्मति से नये सत्र के पदाधिकारियों के रुप में विगत सत्र के पदाधिकारियों को पुनः चुन लिया गया। कोषाध्यक्ष किसलय कुमार ने बताया कि नया छठ स्थल बहुत ही सुरक्षित है तथा छठव्रतधारियों के लिए सुगम है। संगठन सचिव चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि बिश्वास में अब युवाशक्ति अपने दायित्व का स्वेच्छापूर्वक पालन करने लगी है जो आनेवाले दिनों के लिए शुभ संकेत है। युवा अभिषेक मिश्र ने बताया कि बिश्वास को आगे ले जाना युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है।सदन में सभी सदस्यों ने अपने-अपने सकारात्मक मत रखे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।