Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिसंस्कृत लघु फिल्मोत्सव १६ जनवरी को

संस्कृत लघु फिल्मोत्सव १६ जनवरी को

२५ दिसंबर तक फिल्म जमा करायें

संस्कृत भारती प्रचार विभाग द्वारा विवेकानंद जयन्ती पर आयोजित संस्कृत भाषा की लघु फिल्मों के महोत्सव में प्रदर्शन हेतु फ़िल्में जमा कराने की तिथि २५ दिसंबर तक है। इसमें निर्णायको द्वारा चयनित प्रथम तीन लघु फिल्मों को ५००० -५००० की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। संस्कृत भाषा में बनी लघु फिल्मों के महोत्सव के आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। आगामी १६ जनवरी को महाराष्ट्र सेवा संघ मुलुंड पश्चिम में यह फिल्मोत्सव होगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक फिल्मकारों को २५ दिसंबर से पहले अपनी फिल्म का वीडियो जमा कराने को कहा गया है।

संस्कृत भारती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लघु फिल्मों की भाषा संस्कृत ही होनी चाहिए और कुल अवधि दस मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। फिल्म के विषय सम्बन्धी किसी भी विवाद की जिम्मेदारी फिल्मकार की होगी और प्रतियोगी फिल्मकारों के लिए आयोजन समिति के निर्णायकों का निर्णय ही अंतिम और सबके लिए मान्य होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अपनी फिल्म और पंजीयन की राशि प्रति फिल्म १०० रूपये जमा करा सकते हैं। आयोजन समिति के महेश परलकर ने बताया कि संस्कृत भाषा में बनाई गई फिल्मों के इस महोत्सव में दिखाने के लिए फिल्म जमा करने की अधिकतम संख्या निर्धारित नहीं है तो एक आवेदक अपनी एक से अधिक फ़िल्में भी प्रदर्शन के लिए दे सकते हैं।

फिल्म अपलोड करने के लिए लिंक है – : http://forms.gle/vpK4h1Kpg97m8vwZA प्रत्येक लघु फिल्म के लिए पंजीयन राशि एक सौ ( १०० ) रूपये इस बैंक खाते में जमा कराने का अनुरोध किया गया है -: JANTA SAHAKAREE BANK , SAVING AC NO 020110100006451 IFSC – TJSB 000020 ACCOUNT HOLDER SAMSKRITA BHARATI (KONKAN) Branch DOMBIVALI EAST , THANE अधिक जानकारी के लिए

www.samskritabharati.in पर जाएँ या महेश परलकर से दूरभाष संख्या 9769545758 पर संपर्क करें

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार