शुभ दीपावली
ਸ਼ੁਭ ਦੀਵਾਲੀ
ശുഭ് ദീപാവലി
శుభ్ దివాలీ
இனிய தீபாவளி
শুভ দীপাবলী
शुभ दिवाळी
ಶುಭ ದೀಪಾವಳಿ
શુભ દિવાળી
Shubh Deepawali
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
मेरे मन में एक विचार आया कि हर त्यौहार का महत्त्व और शुभकामनाएँ देने का तरीका धर्म विशेष की भाषा पर भी निर्भर करता है जैसे ‘मैरी क्रिसमस’. कोई आपको ‘शुभ क्रिसमस’ नहीं कहेगा अथवा किसी छपे हुए ग्रीटिंग कार्ड पर “क्रिसमस की शुभकामनाएँ लिखा हुआ नहीं मिलेगा .
इसी तरह ‘ईद मुबारक’ ही हर जगह प्रयोग हर देश में किया जाता है पर भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है “दीपावली” (दीपों की माला) है पर यहाँ लोग आपस में और परिवार में ‘हैप्पी दिवाली’ कहके अभिव्यक्त करते हैं. जबकि भारत की हर भाषा में ‘शुभ’ शब्द को मान्यता है पर हम भारतवासी शायद शुभकामनाएँ देने में भी अंग्रेजी को बड़ा मानते हैं और इसीलिए हमें ‘शुभ दीपावली’ कहना अच्छा नहीं लगता है, हमें झिझक होती है .
इतना ही अनुरोध है त्यौहार अपने हैं तो हम शुभकामनाएँ भी अपनी भाषाओं में दें. सहमत हों तो इस विचार को आगे बढ़ाएं.
—
भवदीय,
सीएस. प्रवीण कुमार जैन,
कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३.