Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपफिल्म समारोह के लिए शहरी समस्या पर बनाई खुद की फिल्म भेजिये

फिल्म समारोह के लिए शहरी समस्या पर बनाई खुद की फिल्म भेजिये

शहर हमेशा से ही सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मंथन से गुजरते रहे हैं। इन शहरी अनुभवों को सिनेमा ने न केवल दर्शाया है बल्कि इन्हें समझने के लिये भी हमेशा जगह दी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन सेटलमेंट्स (IIHS) द्वारा आयोजित अर्बन लेंस फिल्म फेस्टिवल शहरों से जुड़ी ऐसी विभिन्न कहानियों को सिनेमा के माध्यम से सामने रखने के लिये एक मंच है। इस फिल्म फेस्टिवल का पाँचवां संस्करण 20 से 23 सितम्बर, 2018 को बंगलुरु में और 16 से 18 नवम्बर, 2018 को नई दिल्ली में गेटे इंस्टिट्यूट (Goethe Institut) / मैक्समूलर भवन में होगा। साथ में कुछ चुनी हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग गोदरेज इंडिया कल्चर लैब के सहयोग से मुम्बई में की जायेगी।

फेस्टिवल के लिये कोई भी अपनी फिल्म हमें भेज सकता है। यदि आपकी फिल्म शहर की कल्पना या शहरी मुद्दों से सम्बन्धित है तो हमें अवश्य भेजें। फिल्म किसी भी शैली की हो सकती है – ऐनिमेशन, नॉन-फिक्शन, शॉर्ट फिक्शन/फीचर फिक्शन या एक्सपेरिमेंटल। हम विद्यार्थियों को भी अपनी फिल्में भेजने के लिये आमंत्रित करते हैं।

नामांकन का तरीका :
नामांकन के लिये फॉर्म हमारी वेबसाइट www.iihs.co.in/urbanlens/ पर उपलब्ध है। इसके लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आवेदन की अन्तिम तिथिः
नामांकन के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 है।

आवश्यक सम्पर्कः
आवेदन सम्बन्धी किसी प्रश्न के लिये आप urbanlens@iihs.ac.in या +91 8067606666 पर सम्पर्क कर सकते हैं।फिल्मी गपशप
फिल्म समारोह के लिए शहरी समस्या पर बनाई खुद की फिल्म भेजिये
मीडिया डेस्क

शहर हमेशा से ही सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मंथन से गुजरते रहे हैं। इन शहरी अनुभवों को सिनेमा ने न केवल दर्शाया है बल्कि इन्हें समझने के लिये भी हमेशा जगह दी है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन सेटलमेंट्स (IIHS) द्वारा आयोजित अर्बन लेंस फिल्म फेस्टिवल शहरों से जुड़ी ऐसी विभिन्न कहानियों को सिनेमा के माध्यम से सामने रखने के लिये एक मंच है। इस फिल्म फेस्टिवल का पाँचवां संस्करण 20 से 23 सितम्बर, 2018 को बंगलुरु में और 16 से 18 नवम्बर, 2018 को नई दिल्ली में गेटे इंस्टिट्यूट (Goethe Institut) / मैक्समूलर भवन में होगा। साथ में कुछ चुनी हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग गोदरेज इंडिया कल्चर लैब के सहयोग से मुम्बई में की जायेगी।

फेस्टिवल के लिये कोई भी अपनी फिल्म हमें भेज सकता है। यदि आपकी फिल्म शहर की कल्पना या शहरी मुद्दों से सम्बन्धित है तो हमें अवश्य भेजें। फिल्म किसी भी शैली की हो सकती है – ऐनिमेशन, नॉन-फिक्शन, शॉर्ट फिक्शन/फीचर फिक्शन या एक्सपेरिमेंटल। हम विद्यार्थियों को भी अपनी फिल्में भेजने के लिये आमंत्रित करते हैं।

नामांकन का तरीका :
नामांकन के लिये फॉर्म हमारी वेबसाइट www.iihs.co.in/urbanlens/ पर उपलब्ध है। इसके लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आवेदन की अन्तिम तिथिः
नामांकन के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 है।

आवश्यक सम्पर्कः
आवेदन सम्बन्धी किसी प्रश्न के लिये आप urbanlens@iihs.ac.in या +91 8067606666 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार