शीना बोरा हत्याकांड के बेसिर-पैर के कवरेज को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन में महाराष्ट्र के दपोली निवासी विनय वी जोशी ने शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत में कहा गया है कि विभिन्न चैनलों द्वारा अनुचित और अनैतिक रूप से इस मामले को अनावश्यक रूप से विस्तार दिया जा रहा है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि विभिन्न चैनल करीब एक सप्ताह से शीना बोरा हत्याकांड की एक-एक मिनट की रिपोर्टिंग कर रहे हैं और इनमें विभिन्न तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं है। इस हत्याकांड की कवरेज के दौरान लगभग सभी न्यूज चैनल अपनी सीमाएं लांघ चुके हैं और कयासों पर आधारित लगातार नए-नए खुलासे कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इस मामले की कवरेज के दौरान समाचार चैनल देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
विनय जोशी द्वारा इस शिकायत में ऐसे न्यूज चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने और समाचार चैनलों के लिए समय सीमा व खबरों के प्रसारण को लेकर तय गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश देने की मांग भी की गई है।