तमाम आरोपों से घिरी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कॉंग्रेस द्वारा उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर मुंबई बीजेपी के महामन्त्री अमरजीत मिश्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कॉंग्रेस के कुनबे में कई पुराने नेताओं को पद दिए जाने को “दगे हुए तोपों से लैश हताश सेना” करार दिया है।भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि उत्तरप्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के अलावा संजय सिंह,जितिन प्रसाद ,इमरान मसूद,मोहसिना किदवई,रीता बहुगुणा, सलमान खुर्शीद,प्रमोद तिवारी को भी अध्यक्ष के समकक्ष एडजस्ट किया जाना यह बताता है कि एक दूसरे के नेतृत्व को नहीं मानते कांग्रेस नेता।
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस ने हार न मानी होती तो प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तुत किया होता।प्रियंका और राहुल गांधी प्रत्यक्ष तौर पर यूपी विधानसभा चुनाव की जवाबदारी लेने से कतरा गए।इसीलिए मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली में शून्य का कीर्तिमान बनाने वाली शीला दीक्षित को यूपी में आगे कर दिया।इस तरह सपा-बसपा को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने का कांग्रेस का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा।श्री मिश्र ने दावा किया कि लोकतंत्र के आधार पर पार्टी और सरकार चलनेवाली भाजपा को ही उत्तरप्रदेश की जनता सत्ता की बागडोर सौंपेगी।
मुंबई में बीजेपी के उत्तरभारतीय नेता अमरजीत मिश्र ने कहा कि शीला दीक्षित की अगुवाई में चुनाव लड़ने की घोषणा करनेवाली कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है।श्री मिश्र ने शीला दीक्षित को मनसे नेता राज ठाकरे का दिल्ली संस्करण बताते हुए कहा कि दिल्ली में उत्तरप्रदेश से आये नागरिकों पर अपराधी होने का आरोप लगानेवाली और दिल्ली की मूलभूत सुविधाओं के चरमरा जाने के लिए पूर्वीयों को जिम्मेदार माननेवाली दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने को हास्यास्पद बताया और इसे उत्तरप्रदेश के नागरिकों का कांग्रेसियों द्वारा अपमान किये जाने की घटना भी बताई।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की लीला अपरंपार है,वह शीला के सहारे उत्तरप्रदेश में चुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है।पूरे देश में अपनी श्रम संस्कृति के लिए पहचाने जानेवाले उत्तरप्रदेश के नागरिक जहाँ जहाँ हैं,वहां पर कॉंग्रेस को सबक सिखाएंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि उत्तरप्रदेश के नागरिकों को पता है कि केंद्र में मंत्री रहते हुए सलमान खुर्शीद,मोहसिना किदवई,जितिन प्रसाद,आरपीएन सिंह जैसे नेता केंद्र की एक भी योजना यूपी तक नहीं ला पाये थे।
श्री मिश्र ने कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का सफाया कर उत्तरप्रदेश के लोग इसका जवाब तो देंगे ही,साथ ही मुंबई के उत्तरभारतीय भी आगामी मनपा के चुनाव में कांग्रेस को महासागर में डुबो कर अपने अपमान का बदला लेंगे।