मुंबई। हिंदवी स्वराज कि स्थापना कर के शतकों के परकीय आक्रांताओं के बर्बरतापूर्वक अत्याचार से हिंदु समाज को मुक्त करनेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का ३५०वा वर्ष है. विश्व हिंदु परिषद कि स्थापना का ६० वा वर्ष है. इस औचित्य से बजरंग दल द्वारा सिंधुदुर्ग से मुंबई शिवशौर्य यात्रा का आयोजन किया गया है. पंद्रह दिन से चली आ रही इस यात्रा का समापन समारोह रविवार, १५ अक्तुबर २०२३ को शाम ४ बजे राजा बढे चौक, शिवाजी पार्क में हो रहा है. समाज के अनेक मान्यगण इस भव्य समारोह में सम्मिलित होंगे.
महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज, गुरूदेव नयपद्मसागर महाराज, अभिनेता राहूल सोलापूरकर, विहिंप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन, स्वा. सावरकर के पोते एवं लेखक रणजीत सावरकर, ह.भ.प. जयेश महाराज भाग्यवंत, लेफ्टनंट कर्नल (निवृत्त) मनोजकुमार सिन्हा, लेफ्टनंट कर्नल (निवृत्त) जगदीप सिंह मनचंदा आदी मान्यगणों कि प्रमुख उपस्थिति में यह समारोह संपन्न होगा.
२०२३ यह विश्व हिंदू परिषद का षष्ठीपूर्ती वर्ष है. आत्मविस्मृत हिंदु युवाओं के मन में छत्रपती शिवाजी महाराज के शौर्य एवं पराक्रम का जागरण हो इसलिये बजरंग दल द्वारा ३० सितंबर से १५ अक्तुबर तर सिंधुदुर्ग से मुंबई तर अनेक शहरों में यह यात्रा निकाली गई. सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगड, कल्याण, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, वसई, भाईंदर ऐसे अनेक जगहों पर तकरीबन १०४०० किमी कि यात्रा करनेवाली इस शिवशौर्य यात्रा का समापन मुंबई में होने जा रहा है. कोकण में इस यात्रा दौरान अनेक सभाएँ हुई जिस में हजारों लोग सम्मिलित हुए. समाज के संत सत्पुरुष, युवा संत, खिलाडी, ऐतिहासिक घरानों के वंशज, हुतात्मा सैनिकों के परिवारजन ऐसे सार्वजनिक क्षेत्रों के मान्यगण इन सभाओं में उपस्थित रह चुके है. दादर में संपन्न होने वाले समापन समारोह में समाज के बहुसंख्य नागरिक अवश्य उपस्थित रहें ऐसा आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.
—